Has spinner Rashid Khan married for the second time? | स्पिनर राशिद खान ने दूसरी शादी कर ली: फोटो पोस्ट कर लिखा- प्राइवेसी का सम्मान करें; अक्टूबर 2024 में पहली शादी की थी

काबुल34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अफगानी स्पिनर राशिद खान ने दूसरी शादी कर ली है। 27 साल के राशिद ने एक सोशल मीडिया पोस्ट पर शादी की बात कबूली। IPL टीम गुजरात टाइटंस से खेलने वाले राशिद ने इस पोस्ट में अपनी प्राइवेसी का सम्मान करने की अपील भी की।

IPL में गुजरात टाइटंस से खेलने वाले राशिद ने लिखा- ‘2 अगस्त 2025 को मैंने अपने जीवन का एक नया अध्याय शुरू किया। मेरा निकाह हुआ और मैंने एक ऐसी महिला से शादी की जो उस प्यार, शांति और साझेदारी का प्रतीक है, जिसकी मुझे हमेशा से उम्मीद थी।’

राशिद ने लिखा- ‘मैं हाल ही में अपनी पत्नी को एक चैरिटी कार्यक्रम में ले गया था। इतनी छोटी-सी बात पर भी अनुमान लगाना दुर्भाग्यपूर्ण है। सच तो यह है कि वह मेरी पत्नी है और हम साथ हैं, और हमें कुछ भी छुपाने की जरूरत नहीं है।’

नीदरलैंड में एक चैरिटी प्रोग्राम में फोटो और वीडियो सामने आए थे। इनमें उन्हें पारंपरिक अफगान पोशाक पहने एक महिला के बगल में बैठे हुए दिखाया गया था। इसके बाद उनकी दूसरी शादी के दावे किए जा रहे थे।

राशिद ने इस पोस्ट में 2 अगस्त 2025 को शादी की बात कबूली…

वह तस्वीर, जिसके बाद दूसरी शादी के दावे हुए

नीदरलैंड में एक चैरिटी प्रोग्राम में अपनी पत्नी के साथ पहुंचे।

नीदरलैंड में एक चैरिटी प्रोग्राम में अपनी पत्नी के साथ पहुंचे।

अक्टूबर 2024 को काबुल में निकाह किया था राशिद ने पिछले साल अक्टूबर महीने में पहला निकाह कबूल किया था। तब राशिद और उनके 3 भाई जकीउल्लाह, नुमान और नसीम खान ने निकाह कबूला था। उनकी फोटो भी सामने आई थीं।

काबुल के इंपीरियल कॉन्टिनेंटल होटल में आयोजित शादी समारोह में मोहम्मद नबी के साथ कई अफगानिस्तानी क्रिकेटर शामिल हुए थे। इनमें अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, रहमत शाह और मुजीब उर रहमान शामिल रहे थे।

राशिद खान के साथ उनके 3 भाईयों ने भी निकाह कबूल किया।

राशिद खान के साथ उनके 3 भाईयों ने भी निकाह कबूल किया।

राशिद खान का करियर देखिए

———————————————————

———————————————-

क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…

वनडे बैटर्स रैंकिंग में कोहली ने बाबर को पीछे छोड़ा; टी-20 में तिलक को 2 स्थान का नुकसान

विराट कोहली ने ICC वनडे बैटर्स की रैंकिंग में पाकिस्तान के बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया है। बुधवार को 37 साल के विराट 725 रैंकिंग पॉइंट्स के साथ 5वें स्थान पर आ गए हैं। वहीं बाबर आजम (709 अंक) दो स्थान के नुकसान के साथ 7वें नंबर पर खिसक गए। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *