Haryana’s Karnal village daughter became a judge update news, got 65th rank in Rajasthan cadre, mother gave the values ​​after father’s death, | करनाल की बेटी राजस्थान में जज: बाबैन कॉलेज ऑफ लॉ से एलएलबी, छोटी बहन बोली- रातभर करती थी पढ़ाई – Karnal News

बेटी के जज बनने के बाद आशीर्वाद देती वर्ष की मां।

हरियाणा के करनाल जिले के कलसौरा गांव की एक बेटी ने जज बनकर अपना और अपने परिवार का नाम रोशन किया है। बेटी एक साधारण किसान परिवार से है। जज बनने पर घर परिवार व गांव में दीवाली सा माहौल बना हुआ है। परिवार ने माला पहनाकर और ढोल बजाकर नई जज का जोरदार स्वा

.

वर्षा के जज बनने के बाद माला पहना कर स्वागत करते ग्रामीण।

वर्षा के जज बनने के बाद माला पहना कर स्वागत करते ग्रामीण।

कैसे की गई तैयारी

वर्षा ने बताया कि उसकी स्कूलिंग गांव के ही प्राइवेट स्कूल से हुई थी। फिर करनाल के केवीडीएवी कॉलेज से बीएससी की पढ़ाई की। फिर बाबैन कॉलेज ऑफ लॉ से एलएलबी की पढ़ाई पूरी की। इस साल मई माह में एलएलबी पूरी हो गई थी और फिर मैने जज बनने के लिए एग्जाम दिया और वह भी क्लियर हो गया। ज्यादातर पढ़ाई घर बैठकर ही की गई और ऑनलाइन कोचिंग भी ली।

युवाओं को दिया संदेश

वर्षा ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि अपने बड़ो की और अपने माता-पिता की रिस्पेक्ट करे। जो संस्कार उन्होंने दिए है, उनको अपने आचरण में लेकर आए और खूब पढ़े और आगे बढ़े, अपना व अपने परिवार का नाम रोशन करे। मुझे भी मेरे माता-पिता ने संस्कार दिए है, उन्हीं का परिणाम है कि आज मैं इस मुकाम पर पहुंची हूं।

जज बनने के बाद परिवार के साथ डांस कर जश्न मनाती वर्षा।

जज बनने के बाद परिवार के साथ डांस कर जश्न मनाती वर्षा।

पिता की मौत के बाद चाचा व परिजनों का सहारा वर्षा के चाचा ने बताया कि उसके भाई यानी वर्षा के पिता की डेथ हो गई थी। जिसके बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा था। बेटी को किसी तरह की कोई दिक्कत न आए, इसलिए पूरा परिवार साथ आया और उसे कभी पिता की कमी महसूस नहीं होने दी। उसके सपने को साकार करने के लिए पूरा परिवार खड़ा रहा। आज हमें कितनी खुशी है, उसका अंदाजा भी लगाना मुश्किल है।

छोटी बहन बोली-मैं रात को उठती थी तो यह पढ़ती हुई मिलती वर्षा की छोटी बहन भी एलएलबी की पढ़ाई कर रही है। छोटी बहन प्राची का कहना है कि उसकी बहन ने बहुत मेहनत की है। जब भी मैं रात को कभी उठती थी तो मेरी बहन मुझे पढ़ती हुई मिलती थी। तब हम कहते थे कि थोड़ा आराम भी कर ले, लेकिन इसके अंदर एक जुनून था अपने लक्ष्य को हासिल करने का।

जज बनने के बाद पोती को आशीर्वाद देती दादी।

जज बनने के बाद पोती को आशीर्वाद देती दादी।

कलसौरा के सरपंच ने पकड़े बेटी के पांव गांव कलसौरा के सरपंच ने बेटी के जज बनने पर शुभकामनाएं दी। यहां तक कि उन्होंने बेटी के पांव तक पकड़े। सरपंच ने कहा कि वर्षा ने उनके गांव का नाम रोशन किया है और ऐसी बेटी को नमन करता हूं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *