अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियों पायल व कृतिका को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। – फाइल फोटो
पंजाब में रह रहे हरियाणा के यूट्यूबर अरमान मलिक और उनके बच्चों को जान से मारने की धमकी मिली है। फोन पर उनसे एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई। कहा गया कि अगर पैसे नहीं दिए तो चमत्कार दिखाएंगे।
.
यूट्यूबर का कहना है कि उन्होंने इसे लेकर पुलिस को शिकायत दी है। उन्होंने कहा कि करीब 20 दिनों से उनके पास इस तरह के फोन और मैसेज आ रहे हैं।
उन्होंने शक जताया है कि इस साजिश में उनका कोई करीबी भी धमकाने वालों से मिला हुआ है, क्योंकि धमकाने वाले लोग उनकी पत्नियों को भी फोन कर रहे हैं। अरमान ने कहा- अब सारी हदें पार हो गई हैं। उम्मीद है कि पुलिस जल्द ही एक्शन लेगी।

अपने परिवार के साथ यूट्यूबर अरमान मलिक। – फाइल फोटो
यूट्यूबर ने शिकायत में ये बातें बताईं…
- 20 दिन से चल रहा यह सिलसिला: यूट्यूबर ने कहा कि उन्हें विदेशी नंबर से धमकियां मिलने का सिलसिला करीब 20 दिन पहले से शुरू हुआ था। जब वह दुबई गए थे, तब से फोन कॉल्स और मैसेज आने लगे थे, लेकिन वह व्यस्त होने के चलते इन्हें पिक नहीं कर पाते थे।
- मैंने फोन नहीं उठाया तो पत्नी के पास कॉल गया: अरमान ने कहा कि जब उन्होंने फोन नहीं उठाए तो बदमाशों ने उनकी पत्नी कृतिका को फोन किया। इसके बाद उनके करीबी दोस्त सूरज भाटिया को फोन किया। उन्हें कहा कि अरमान को भी कहो फोन उठाए। इसके बाद उन्होंने अरमान की दूसरी पत्नी पायल मलिक के नंबर पर कॉल की। पायल का अपना बिजनेस है। ऐसे में वह हर फोन कॉल उठाती है, तो उसने फोन पिक कर लिया। इसके बाद उन्होंने पायल के पास मैसेज भी भेजा।
- 2 विदेशी नंबरों से कॉल आई, वॉयस नोट छोड़े: अरमान मलिक का कहना है कि उन्हें 2 विदेशी नंबरों से कॉल्स आ रही हैं। उन्हें 50 के करीब वॉयस नोट छोड़े गए। पुलिस को दोनों नंबर दे दिए हैं। उन्होंने कहा- मेरी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है।
- मैंने मामले को इग्नोर किया, अब मारने की धमकी मिली: अरमान मलिक ने कहा- मैं काफी दिनों से इस चीज को इग्नोर कर रहा था। आज मारने की धमकी दी। वह बच्चे जिन्हें दुनिया के बारे में कुछ नहीं पता है, उनके लिए कहा गया कि तुम लोग हत्थे नहीं चढ़ोगे तो तुम्हारे बच्चों को देख लेंगे।
- पहले पांच करोड़ मांगे, अब एक करोड़: अरमान मलिक ने कहा पहले 5 करोड़ रुपए मांगे गए थे। फिर 30 लाख रुपए की बात की और अब एक करोड़ रुपए मांगे गए हैं।
ये गैंगस्टर नहीं, मुझे बच्चों की सुरक्षा की चिंता अरमान ने कहा- मुझे धमकियां देने वाले ने गैंगस्टर नहीं है, क्योंकि मुझे किसी गैंगस्टर के नाम पर कॉल्स नहीं की गई है। अब मुझे अपने बच्चों की सुरक्षा का खतरा सता रहा है। क्योंकि, हम अपनी सुरक्षा तो कर सकते है, लेकिन बच्चों को घर में कैद नहीं कर सकते।
अरमान मलिक ने कहा कि उन्होंने इस बारे में जीरकपुर थाने में शिकायत दी है। इसके अलावा मोहाली एसएसपी ऑफिस भी गए थे, लेकिन अभी तक कोई केस दर्ज नहीं हुआ है। उन्होंने कहा- समझ नहीं आ रहा है कि पुलिस किस चीज का इंतजार कर रही है?

यूट्यूबर अरमान और उनकी फैमिली से जुड़े 5 विवाद…
- बिग बॉस में दिए बयान पर ट्रोल हुए: यूट्यूबर अरमान मलिक ने 21 जून 2024 को शुरू हुए ‘बिग बॉस OTT 3’ में अपनी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका मलिक के साथ एंट्री की। इसमें तीनों ने दावा किया कि वे एक छत के नीचे प्यार और तालमेल के साथ रहते हैं। शो में उनकी एंट्री से सोशल मीडिया पर बहुविवाह को बढ़ावा देने के आरोप लगे, जिसके चलते उन्हें भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।
- बिग बॉस कंटेस्टेंट को थप्पड़ मारा: 7 जुलाई 2024 को ‘बिग बॉस OTT 3’ के ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में अरमान मलिक ने कंटेस्टेंट विशाल पांडे को थप्पड़ मार दिया। यह विवाद तब शुरू हुआ जब पायल ने दावा किया कि विशाल ने उनकी दूसरी पत्नी कृतिका के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद अरमान ने गुस्से में विशाल को थप्पड़ जड़ दिया।
- बच्चों की केयरटेकर से तीसरी शादी की अफवाह उड़ी: अक्टूबर 2024 में सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ी कि अरमान ने अपने बच्चों की केयरटेकर लक्ष्य से तीसरी शादी कर ली है। यह विवाद तब शुरू हुआ जब लक्ष्य ने अपने हाथों पर मेहंदी से “संदीप” (अरमान का असली नाम) लिखा हुआ एक वीडियो साझा किया, और करवाचौथ पर उनके साथ वीडियो बनाया। बाद में अरमान, पायल, और कृतिका ने इन अफवाहों को खारिज किया।
- हरिद्वार में एक अन्य यूट्यूबर से मारपीट की: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नवंबर 2024 में अरमान मलिक पर हरिद्वार में एक अन्य यूट्यूबर सौरभ के साथ मारपीट करने का आरोप लगा। यह विवाद तब शुरू हुआ जब सौरभ ने अपने यूट्यूब चैनल पर अरमान के परिवार के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी वाला रोस्ट वीडियो अपलोड किया। नाराज अरमान अपने साथियों के साथ सौरभ के घर पहुंचे और वहां हंगामा और मारपीट की। पुलिस ने दोनों पक्षों को चौकी बुलाकर समझौता करवाया।

यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी पत्नी पायल 22 जुलाई 2025 को पटियाला स्थित काली माता मंदिर पहुंचे थे। यहां उन्होंने बर्तन धोने की सेवा की थी। – फाइल फोटो
- पायल मलिक का मां काली वीडियो विवाद: जुलाई 2025 में अरमान की पहली पत्नी, पायल मलिक, ने मां काली के स्वरूप में एक वीडियो बनाया, जिसे हिंदू संगठनों ने सनातन धर्म का अपमान बताया। इसके बाद पायल और अरमान को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। पायल ने पटियाला के काली माता मंदिर में जाकर माफी मांगी और मोहाली के मंदिर में 7 दिन की सेवा की सजा स्वीकार की। अरमान ने भी शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय सचिव से फोन पर माफी मांगी, यह कहते हुए कि उनका इरादा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था।
॰॰॰॰॰॰॰
यह खबर भी पढे़ं…
हरियाणवी यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी पत्नियों की मुश्किल बढ़ी:पटियाला कोर्ट में याचिका; विवादित वीडियो बनाने वाली पायल की तबीयत बिगड़ी

हरियाणा के फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक की परेशानियां कम नहीं हो रही हैं। उनके और उनकी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका मलिका पर पंजाब के पटियाला कोर्ट में एक नया मामला दायर किया गया है। यह पिटीशन एडवोकेट दविंदर राजपूत लगाई है। पूरी खबर पढे़ं…
