सोलन जिला के बद्दी में परीक्षा केंद्र के मुख्य गेट के बाहर पेपर देने पहुंचे परीक्षार्थी
हिमाचल प्रदेश में रेलवे पुलिस बल कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में माइक्रोफोन के साथ शुक्रवार को पकड़े गए युवक के तीन अन्य साथियों को बद्दी पुलिस ने आज हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार किया। इन तीनों पर आरोप है कि जो युवक बीते शुक्रवार को माइक्रोफोन के साथ पक
.
बद्दी पुलिस की ने शुक्रवार रात को ही इस मामले की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (SIU) का गठन किया था। इस टीम ने आज हरियाणा में सोनीपत के विकास (27), सचिन (28) निवासी गांव रिवाड़ा थाना बरोदा गोहाना सोनीपत (हरियाणा) और रोहित सिंह (32) गांव बरोदा मोर गोहाना सोनीपत को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बीते शुक्रवार को खेड़ा गांव गोहाना सोनीपत के राहुल को बद्दी में परीक्षा केंद्र के बाहर ही माइक्रोफोन के साथ गिरफ्तार कर दिया था। पुलिस को राहुल के अंडरवियर में माइक्रोफोन मिला था।

प्रतीकात्मक तस्वीर
पुलिस अब नेटवर्क का पता लगाने में जुटी
बता दें कि, देशभर में रेलवे पुलिस बल कांस्टेबल की परीक्षा चल रही है। हिमाचल के सोलन जिला के बद्दी स्थित एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में इसके लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन रेलवे पुलिस को इस परीक्षा के लिए अपनी हॉल और कंप्यूटर लाइब्रेरी दे रखी है।
बताया जा रहा है कि परीक्षा आयोजक ने पहले ही माइक्रोफोन के साथ युवक के परीक्षा केंद्र में पहुंचने की सूचना बद्दी पुलिस को पहले दे दी थी। इस सूचना के आधार पर शुक्रवार को यूनिवर्सिटी कैंपस के बाहर ही माइक्रोफोन के साथ पकड़ा।
2 से 20 मार्च तक चलेगी रेलवे पुलिस बल में कांस्टेबल परीक्षा
अब बद्दी पुलिस ने इस दिशा में जांच तेज कर दी है और यह पता लगाया जा रहा है कि इसमें कोई बड़ा नेटवर्क या गिरोह तो शामिल नहीं है, क्योंकि यह परीक्षा 2 से 20 मार्च तक देशभर में चलनी है।
पुलिस को जांच में ये डिवाइस मिले
परीक्षा देने पहुंचे युवक की जब HHMD मशीन से जांच की गई तो उसके पास इलैक्ट्रोनिक डिवाईस, चारजिंग जैक बैटरी, एक सिम और एक छोटा ब्लटूथ डिवाईस बरामद किया गया। इस पर बरोटीवाला पुलिस ने रेवाड़ी गोहाना के राहुल (22) को गिरफ्तार किया।
एसडीपीओ की अगुवाई में SIT का गठन
SP बद्दी विनोद धीमान ने मामले की जांच के लिए एसडीपीओ बद्दी अभिषेक की अध्यक्षता में SIT का गठन किया। इसमें साइबर सैल, सीसीटीवी इकाई और थाना बरोटीवाला के सदस्य भी शामिल किए गए।