हरियाणा के हिसार में पुलिस ने क्रिकेट मैच को लेकर हुए विवाद के बाद जानलेवा हमले के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सीआईए पुलिस की टीम ने लुदास गांव के विशाल उर्फ शूटर और सोनू उर्फ बागड़ी को हिरासत में लेकर उनके पास से दो अवैध पिस्तौल और
.
घटना के वक्त आरोपी पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे। जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
सीसीटीवी में कैद हुए हमलावर।
क्रिकेट को लेकर हुआ था विवाद
सीआईए प्रभारी उप निरीक्षक कर्ण सिंह ने बताया कि 7 जनवरी को रवि और आरोपी विशाल के बीच क्रिकेट मैच को लेकर विवाद हुआ था। हालांकि उस समय गांव में ही दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया था। लेकिन इसी रंजिश को लेकर 2 फरवरी की शाम को आरोपियों ने रवि पर जान से मारने की नीयत से गोली चला दी।
आरोपियों से पूछताछ कर रही पुलिस
पीड़ित रवि की शिकायत पर थाना सदर हिसार में 2 फरवरी को मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वर्तमान में आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है और उन्हें अगले दिन न्यायालय में पेश किया जाएगा।