Haryana Yamunanagar murder update | Mother killed by hitting iron rod | हरियाणा में बेटे ने की मां की हत्या: नशे के लिए रुपए नहीं दिए, सरिया मारा; बचाने आए लकवाग्रस्त पिता की भी खोपड़ी फोड़ी – Yamunanagar News

अस्पाताल में मौजूद बुजुर्ग के परिजन और इनसेट में मृत महिला का फाइल फोटो।

हरियाणा के यमुनानगर में एक बेटे ने सरिया से हमला कर अपनी मां की हत्या कर दी। युवक ने सरिया मां के सिर में मारा, जिससे उसकी खोपड़ी फट गई। बीच-बचाव करने आए पिता पर भी आरोपी ने हमला दिया, जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गए।

.

पीड़ितों के दूसरे बेटे ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने मां को मृत घोषित कर दिया। वहीं, आरोपी के पिता का उपचार किया जा रहा है। मृतका की पहचान मिता देवी (55) पत्नी प्रभु राम निवासी गांव जयरामपुर के रूप में हुई है।

आरोपी के घायल पिता प्रभु राम। यह लकवाग्रस्त हैं। जब इन्होंने अपनी पत्नी को बचाने की कोशिश को तो बेटे ने इनके भी सरिया मार दी।

आरोपी के घायल पिता प्रभु राम। यह लकवाग्रस्त हैं। जब इन्होंने अपनी पत्नी को बचाने की कोशिश को तो बेटे ने इनके भी सरिया मार दी।

शराब पीने का आदी है बेटा
बुढ़िया थाना प्रभारी जसवीर ने बताया है कि शनिवार रात को उन्हें सूचना मिली कि गांव जयरामपुर में एक युवक ने महिला की हत्या कर दी है। सूचना मिलने पर वह मौके पर गए और परिजनों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। वहां पीड़िता के बेटे दिनेश कुमार ने बताया कि उसका भाई जॉनी कुमार शराब पीने का आदी है।

दिनेश ने पुलिस को बताया है कि जॉनी कुछ काम-धंधा नहीं करता। वह शराब पीने के लिए पैसे इधर-उधर से लेता है। कई बार घर पर आकर झगड़ा भी करता है। उसने मां-बाप से कई बार मारपीट की है।

अस्पताल में जांच के लिए पहुंची पुलिस।

अस्पताल में जांच के लिए पहुंची पुलिस।

खाना बनाती मां पर हमला किया
दिनेश के अनुसार, जॉनी शनिवार रात करीब 8 बजे घर आया। उसने मां से पैसे मांगे, लेकिन मां ने शराब पीने के लिए पैसे देने से इनकार कर दिया। इसके बाद वह वहां से चला गया। इसी दौरान मां खाना बनाने लगी और लकवे के शिकार पिता खाट पर खाना खाने के लिए बैठ गए। तभी जॉनी एक सरिया लेकर आया। उसने मां पर सरिया से हमला कर दिया।

दिनेश ने बताया कि सरिया मां के सिर में लगी। इसके बाद उनके सिर से खून बहने लगा। तभी पिता प्रभु राम कुमार ने मां को बचाने की कोशिश की तो जॉनी ने उन पर भी सरिया से हमला कर दिया। जब पिता भी लहूलुहान हो गए तो जॉनी वहां से भाग निकला।

मामले की जानकारी देते बुढ़िया थाना प्रभारी जसवीर।

मामले की जानकारी देते बुढ़िया थाना प्रभारी जसवीर।

4 महीने पहले बाजू तोड़ी थी
दिनेश का कहना है कि उसने मां-पिता को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचित भी किया। अब पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी का कहना है कि जॉनी ने करीब 4 महीने पहले भी शराब पीकर इसी तरह मारपीट की थी। तब उसने अपनी मां की बाजू तोड़ दी थी।

उस समय घरवालों ने कोई केस नहीं किया था। उन्होंने खुद ही अपना मामला सुलझा लिया। वह टूटी बाजू अभी ठीक भी नहीं हुई थी कि शराबी बेटे ने दोबारा हमला कर मां की हत्या कर दी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *