बलाली गांव पहुंचते ही विनेश फोगाट ने हनुमान मंदिर में माथा टेका।
पेरिस ओलिंपिक में कुश्ती के फाइनल मुकाबले से पहले डिस्क्वालिफाई हुईं विनेश फोगाट अपने पैतृक गांव बलाली (चरखी दादरी जिला) पहुंच गई हैं। उन्होंने सबसे पहले हनुमान मंदिर में माथा टेका। गांव के खेल स्टेडियम में विनेश के स्वागत में भव्य कार्यक्रम रखा गया
.
सीएम नायब सैनी ने कुछ दिन पहले विनेश को 4 करोड़ रुपए और सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया था। हालांकि, आचार संहिता लग जाने के कारण राज्य सरकार इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हाे रही।
विनेश शनिवार सुबह वह दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची थीं। यहां उनका जोरदार स्वागत हुआ। यहां से उन्होंने करीब 125 किलोमीटर लंबा रोड शो शुरू हुआ। रास्ते में करीब 65 जगह उनका स्वागत हुआ।
दिल्ली एयरपोर्ट पर स्वागत देख विनेश ने कहा- ”पूरे देशवासियों का बहुत-बहुत धन्यवाद, मैं बहुत भाग्यशाली हूं”। झज्जर में विनेश ने कहा- मैं अपनी लड़ाई जारी रखूंगी। जो मान-सम्मान आप लोगों ने दिया है, ये हजार ओलिंपिक गोल्ड मेडल से बड़ा है।”
विनेश फोगाट के देश लौटने पर किसने क्या कहा…