मशीन को चोरी कर बैग में रखती महिला पहलवान।
हरियाणा की एक महिला पहलवान पर किर्गिस्तान में चोरी का आरोप लगा है। पहलवान किर्गिस्तान में अंडर-20 एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप खेलने के लिए गई थी। यहां उस पर एक अन्य महिला पहलवान के साथ होटल के जिम से वजन मापने वाली मशीन चुराने का आरोप है। जिम में लगे CC
.
इसका खुलासा इंटरनेशनल रेसलिंग एसोसिएशन (IWA) की शिकायत में हुआ है। IWA की तरफ से इंडियन रेसलिंग एसोसिएशन को लेटर भेजा गया है। जिसमें बताया गया है कि चोरी करने वाली एक महिला पहलवान हरियाणा से है।
विवाद सामने आने पर हरियाणा कुश्ती संघ के अध्यक्ष रमेश बोहर ने कहा-

एक महिला पहलवान हरियाणा की रहने वाली है। उससे इस मामले में बात की गई है तो उसने बताया कि भार मापने वाली मशीन होटल प्रबंधन से पूछकर अपने कमरे में लेकर गई थीं। उन्होंने इसे अफवाह बताया है।

होटल के जिम में वर्कआउट के दौरान दोनों महिला पहलवान।
2 पॉइंट में जानिए CCTV फुटेज में क्या दिखा…
- एक का चेहरा साफ दिख रहा: पहलवान पर जिस वीडियो के आधार पर चोरी का आरोप लगा है, उसका 34 सेकेंड का CCTV फुटेज सामने आया है। 10 जुलाई के वीडियो में दिख रहा है कि दो महिला पहलवान होटल के जिम में कसरत कर रही हैं। एक पहलवान ने हुडी पहनी है, जबकि दूसरी का चेहरा साफ दिख रहा है।
- एक नीचे बैठी, दूसरी सामने खड़ी हुई: वीडियो में एक पहलवान तौलिया लेने जाती है, और उसके पीछे दूसरी भी जाती है। तौलिया लेने के बाद एक पहलवान मशीन के पास बैठ जाती है, और दूसरी उसके सामने खड़ी हो जाती है। बैठी हुई पहलवान अपने बैग में कुछ रखती हुई दिखती है। फिर दोनों आपस में बात करती हैं। इसके बाद सामने खड़ी पहलवान बैग उठाती है और दोनों वहां से चली जाती हैं।

बैग में मशीन डालने के बाद आपस में बात करतीं महिला पहलवान।
फाइव स्टार होटल में ठहरी थीं पहलवान बताया गया है कि यह घटना 5 से 13 जुलाई के बीच हुई चैंपियनशिप के दौरान हुई। चैंपियनशिप में भारतीय टीम ने 21 मेडल जीते थे। भारतीय टीम किर्गिस्तान के बिश्केक में एक फाइव स्टार होटल में ठहरी थी। इसी दौरान दो महिला पहलवानों पर मशीन चोरी करने का आरोप लगा।
IWA ने तारीफ के बाद शिकायत भेजी सूत्रों के मुताबिक, इंटरनेशनल रेसलिंग एसोसिएशन ने पहले तो भारतीय टीम के अच्छे प्रदर्शन की तारीफ की, लेकिन फिर मशीन चोरी की शिकायत की। इस शिकायत के बाद हड़कंप मच गया। यह भी कहा जा रहा है कि मामले को रफा-दफा करने के लिए जुर्माना भरने की कोशिश की गई, ताकि देश और टीम की बदनामी न हो।