Haryana Women Commission Renu Bhatia on BJP Badoli Kasauli Gangrape Case | महिला आयोग चेयरपर्सन बोलीं– क्लू मिले तो कार्रवाई करेंगे: भाटिया ने देरी से FIR पर भी सवाल उठाए; हरियाणा BJP अध्यक्ष पर गैंगरेप केस – Faridabad News

फरीदाबाद में बातचीत करतीं हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया।

BJP के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और सिंगर रॉकी मित्तल पर गैंगरेप के केस में हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने कहा कि कोई क्लू मिला तो वह जरूर कार्रवाई करेंगी। हालांकि भाटिया ने महिला के देरी से केस दर्ज कराने को लेकर भी सवाल खड़े किए। भ

.

बड़ौली और रॉकी मित्तल पर हिमाचल प्रदेश के कसौली थाने में FIR दर्ज हुई है। जिसमें महिला ने आरोप लगाया कि उन्हें कमरे में ले जाकर जबरन शराब पिलाकर गैंगरेप किया गया। गैंगरेप का आरोप 3 जुलाई 2023 का है, लेकिन पीड़िता ने 13 दिसंबर 2024 को इस मामले में केस दर्ज कराया।

हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और हरियाणवी सिंगर रॉकी मित्तल के खिलाफ 13 दिसंबर 2024 को हिमाचल के कसौली पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया था।

हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और हरियाणवी सिंगर रॉकी मित्तल के खिलाफ 13 दिसंबर 2024 को हिमाचल के कसौली पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया था।

दैनिक भास्कर ने फरीदाबाद पहुंची आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया से बड़ौली गैंगरेप केस को लेकर विस्तृत बातचीत की। उसके प्रमुख अंश पढ़ें….

सवाल: मोहन बड़ौली गैंगरेप केस में महिला आयोग क्या कार्रवाई कर रहा है? रेणु भाटिया: अगर किसी के साथ ऐसी बात होती है तो वह 2-2 साल क्यों चुप रहता है। मैं बेटियों को बार–बार यही बात कहती हूं। जो कार्रवाई आज आप 2 साल के बाद कर रहे हो, वह आप तभी कर देते तो मुझे लगता है दूध का दूध, पानी का पानी होता। मगर आप क्यों छिपाते हो। क्यों डरते हो। किस बात पर डरे, यह बात हमारे सामने आना जरूरी है।

सवाल: कई केसों में आयोग खुद संज्ञान ले लेता है, इस मामले में सुओ मोटो क्यों नहीं लिया गया? रेणु भाटिया: आपने देखा कि उसी शिकायतकर्ता की दोस्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बाकायदा बताया कि ऐसा कोई मामला नहीं था। यहां पर भी एक शंका पैदा होती है कि यह मामला था या नहीं था। ये बनाया गया या फिर किसी ने उस बच्ची को प्रेशर किया। देखना दोनों बातों को पड़ेगा।

सवाल: क्या आपने इसके बारे में कोई पूछताछ की? रेणु भाटिया: मुझे जहां पूछना था, मैंने पूछा कि क्या मामला है। अगर मुझे कोई क्लू मिलता है तो हम कार्रवाई करेंगे।

सवाल: कहा जा रहा है कि आयोग पर सरकार का दबाव है? रेणु भाटिया: कहने को तो कोई कुछ भी कह सकता है। सबकी अपनी–अपनी भाषा है। मगर, मैं बार–बार महिला आयोग के नाते बेटियों को एक ही बात कहती हूं कि अगर आपके साथ अनहोनी हुई, कोई जबरदस्ती हुई है तो तुरंत आएं।

बड़ौली ने नौकरी और रॉकी ने मॉडल बनाने की बात कही मोहन बड़ौली और रॉकी मित्तल पर 13 दिसंबर 2024 को गैंगरेप की FIR दर्ज की गई थी। 14 जनवरी को अचानक इसकी FIR की कॉपी सामने आ गई। जिसमें पीड़ित महिला ने कहा कि वह सहेली और अपने बॉस अमित के साथ घूमने कसौली गई थी। वहां होटल में बड़ौली और रॉकी मित्तल मिले। जो उसे व उसकी सहेली को कमरे में ले गए।

जहां बड़ौली ने नौकरी और रॉकी मित्तल ने मॉडल बनाने का झांसा देकर जबरन शराब पिलाई और फिर गैंगरेप कर कमरे से बाहर निकाल दिया। इसके बाद पंचकूला में बुलाकर किसी केस में फंसाने की कोशिश की।

केस की गवाह बोली– कोई गैंगरेप नहीं हुआ 15 जनवरी को पीड़ित महिला ने जिस सहेली को गवाह बनाया, वह पंचकूला में मीडिया के सामने आई। उसने कहा कि कसौली के होटल में वह सिर्फ सिंगर रॉकी मित्तल से मिली थी। वह न तो मोहन बड़ौली को जानती है और न ही उसने उन्हें वहां देखा। मुझे तो केस दर्ज होने के बाद पता चला कि मुझे गवाह बनाया है।

इनका कुछ इश्यू है। इन्होंने कहा कि पैसे मिलेंगे और बॉस (अमित बिंदल) को टिकट मिलेगी। सहेली ने कहा कि अगर इतने बड़े होटल में गैंगरेप होता तो क्या वह चिल्लाती नहीं। आसपास के लोगों को पता नहीं चलता। यह पूरा मामला झूठा है। मैं शराब भी नहीं पीती।

अमित बिंदल ने कहा- गैंगरेप का मुझे पता नहीं 16 जनवरी को पीड़ित महिला के बॉस अमित बिंदल ने दावा किया कि गैंगरेप वाली घटना के दिन मोहन बड़ौली और सिंगर रॉकी मित्तल उसी होटल में रुके थे। वह भी पीड़िता और उसकी सहेली के साथ घूमने कसौली गए थे। वह और दोनों महिलाएं अलग-अलग कमरे में रुके थे। इस दौरान गैंगरेप हुआ या नहीं, इसके बारे में उन्हें पता नहीं है। बड़ौली से राजनीतिक झगड़े पर बिंदल ने कहा कि राजनीति में कोई परमानेंट दोस्त या दुश्मन नहीं होता। मिलीभगत पर बिंदल ने कहा कि जब पीड़िता सामने आई तो सारी सच्चाई का पता चल जाएगा।

——————-

मोहन लाल बड़ौली से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें :-

हरियाणा BJP अध्यक्ष-सिंगर रॉकी मित्तल पर गैंगरेप की FIR:महिला बोली- कसौली में होटल के कमरे में जबरन शराब पिलाई, बारी-बारी से रेप किया

हरियाणा BJP के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली (61) और सिंगर रॉकी मित्तल के खिलाफ गैंगरेप की FIR दर्ज हुई है। ये केस हिमाचल के कसौली पुलिस थाने में 13 दिसंबर 2024 को दर्ज हुआ था, जिसकी जानकारी अब सार्वजनिक हुई है। पढ़ें पूरी खबर

हरियाणा BJP अध्यक्ष गैंगरेप केस, गवाह का खुलासा:पीड़िता-उसके बॉस मिले हुए, टिकट का चक्कर; रेप होता तो चिल्लाती, मैं बड़ौली को नहीं जानती

हरियाणा BJP के अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और सिंगर रॉकी मित्तल पर गैंगरेप केस की गवाह मीडिया के सामने आई। बुधवार को पंचकूला में कॉन्फ्रेंस कर पीड़िता की सहेली ने कहा कि वह कसौली के होटल में सिर्फ सिंगर रॉकी मित्तल से मिली थी। वह न तो मोहन बड़ौली को जानती है और न ही उसने उन्हें वहां देखा। पढ़ें पूरी खबर

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *