Haryana Unemployed Youth Chandigarh Protest Bhupendra Singh Hooda House Gherao Chandigarh Police | हुड्‌डा का आवास घेरने जा रहे युवाओं-पुलिस में झड़प: बैरिकेड हटाने पर हुई धक्कामुक्की, पानी बरसाया; सरकारी भर्ती रिजल्ट रुकने पर भड़के – Haryana News

हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा का आवास घेरने जा रहे युवाओं और पुलिस में जमकर धक्कामुक्की हुई।

चंडीगढ़ में बुधवार को बेरोजगार युवाओं और पुलिस में झड़प हो गई। युवा चंडीगढ़ में हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के आवास का घेराव करने जा रहे थे। रास्ते में पुलिस ने उन्हें रोक लिया। पुलिस ने बैरिकेड लगा रखे थे। जिन्हें प्रदर्शनकारी युवाओं ने

.

इस दौरान युवाओं और पुलिस में धक्कामुक्का भी हुई। माहौल बिगड़ने पर पुलिस ने वाटर कैनन का प्रयोग किया। वहीं कई युवाओं को हिरासत में भी लिया।

दरअसल, कुछ दिन पहले कांग्रेस ने हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) की ओर से निकाली गई भर्तियों पर सवाल उठाए थे। जिसके बाद आयोग ने आचार संहिता का हवाला देते हुए इन सभी भर्तियों का रिजल्ट जारी करने पर रोक लगा दी थी। रिजल्ट पर रोक लगाने के बाद युवा भड़क गए। उन्होंने अब कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

पुलिस और युवाओं में टकराव की PHOTOS…

हरियाणा के नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा का आवास घेरने जा रहे युवाओं पर पानी की बौछार करती चंडीगढ़ पुलिस।

हरियाणा के नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा का आवास घेरने जा रहे युवाओं पर पानी की बौछार करती चंडीगढ़ पुलिस।

युवाओं पर पानी की बौछार करती पुलिस।

युवाओं पर पानी की बौछार करती पुलिस।

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा का आवास घेरने के लिए जाते युवा।

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा का आवास घेरने के लिए जाते युवा।

भारी संख्या में सड़कों पर निकले युवा।

भारी संख्या में सड़कों पर निकले युवा।

पुलिस के साथ झड़प करते युवा।

पुलिस के साथ झड़प करते युवा।

युवाओं को हिरासत में लेकर जाती चंडीगढ़ पुलिस।

युवाओं को हिरासत में लेकर जाती चंडीगढ़ पुलिस।

16 अगस्त को जारी हुआ था नोटिफिकेशन
HSSC ने 16 अगस्त को पुलिस कॉन्स्टेबल के 5600 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती का ऐलान किया था। अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए 10 सितंबर से आवेदन शुरू होने थे जो 24 सितंबर 2024 तक जारी रहने वाले थे। इसके साथ ही शिक्षकों की दो श्रेणी (टीजीटी और पीटीआई) के 76 पदों के संबंध में भी इसी दिन एक नोटिफिकेशन जारी किया गया था।

कांग्रेस ने भर्तियों पर उठाए थे सवाल
16 अगस्त को ही चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ था और HSSC ने भर्तियों का ऐलान भी इसी दिन किया था इसलिए कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने इसकी शिकायत ECI से की। कांग्रेस ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताया था।

आयोग ने राज्य सरकार से मांगी रिपोर्ट
शिकायत के बाद आयोग ने राज्य सरकार से इस मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी। राज्य सरकार द्वारा दिए गए तथ्यों की जांच के बाद पाया गया की भर्ती प्रक्रिया में आदर्श आचार संहिता का कोई उल्लंघन नहीं हुआ है। जांच में आयोग ने ये भी पाया की भर्ती प्रक्रिया चुनाव की घोषणा से पहले शुरू की गई थी।

हरियाणा सीएम नायब सैनी और भर्ती रिजल्ट की शिकायत करने वाले कांग्रेस नेता जयराम रमेश।

हरियाणा सीएम नायब सैनी और भर्ती रिजल्ट की शिकायत करने वाले कांग्रेस नेता जयराम रमेश।

आयोग ने भर्तियों के परिणाम पर लगाई रोक
हालांकि, समान अवसर बनाए रखने के लिए और यह सुनिश्चित करने के लिए कि किसी को कोई अनुचित लाभ न मिले, इसे देखते हुए ECI ने HSSC और HPSC को निर्देश दिया कि इन भर्तियों के परिणामों की घोषणा विधानसभा चुनाव पूरे होने तक न की जाए।

हरियाणा भाजपा ने कांग्रेस को बताया ‘भर्ती रोको गैंग’
इस फैसले पर हरियाणा भाजपा ने कांग्रेस को घेरा था। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- हरियाणा के युवा कृपया ध्यान दें, एक बार फिर कांग्रेस के भर्ती रोको गैंग ने हरियाणा के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है।

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने हरियाणा में जारी होने वाले लगभग 5,700 भर्तियों के रिजल्ट के खिलाफ गहरी साजिश रच उन पर रोक लगवा दी है। कांग्रेस ने ये भर्तियों के रिजल्ट पर नहीं, बल्कि हरियाणा के युवाओं के भविष्य पर रोक लगाई है। लेकिन हरियाणा की जनता सब कुछ समझ रही है, वो एक बार फिर इस भर्ती रोको गैंग को उखाड़ फेंकने का काम करेगी।”

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *