Haryana train falling monk died case | Hansi News | हांसी में फाजिल्का-रेवाड़ी ट्रेन से गिरकर साधु की मौत: मृतक की नही हुई पहचान, हांसी के नागरिक अस्पताल में रखवाया शव – Narnaund News


ट्रेन से गिरकर हुई साधु बाबा की मौत।

हिसार जिले के हांसी में रामायण गांव की रेलवे फाटक के पास बुधवार की शाम करीब 6:30 बजे एक साधु की ट्रेन से गिरने से मौत हो गई। हांसी जीआरपी थाना पुलिस ने साधु के शव को पोस्टमार्टम के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया।

.

लेकिन अभी तक मृतक साधु के शव की पहचान नहीं हुई है। पुलिस ने शव को नागरिक अस्पताल के शव ग्रह में पहचान के लिए रखवा दिया है।

फाजिल्का-रेवाड़ी ट्रेन से गिरने से हुई मौत

जीआरपी पुलिस चौकी इंचार्ज बलबीर सिंह ने बताया कि उन्हें करीब 6:30 बजे सूचना मिली थी कि रामायण फाटक के नजदीक एक साधु बाबा फाजिल्का-रेवाड़ी ट्रेन से गिर गया है, और गंभीर रूप से घायल हो गया है। सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस चौकी टीम मौके पर पहुंच गई। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

एम्बुलेंस के माध्यम से घायल अवस्था में बाबा को नागरिक हॉस्पिटल हांसी में पहुंचाया। एएसआई बलबीर सिंह ने बताया कि फिलहाल मृतक साधु बाबा की पहचान नहीं हो पाई है। शव को पहचान के लिए बेहतर घंटे तक हांसी शहर के नागरिक अस्पताल में रखावा दिया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *