Haryana Staff Selection Commission (HSSC) CET Qualify Order Haryana Group CD Recruitment | पहले हो चुके CET से ही भरे जाएंगे खाली पद: 5000 और ग्रुप C-D की निकलेंगी भर्तियां; अभी 60 हजार पदों को भरने की चल रही प्रक्रिया – Haryana News

हरियाणा के उन युवा बेरोजगारों ने सोशल मीडिया पर अभियान चलाकर आग्रह किया कि सीईटी को क्वालीफाई किया जाए।

हरियाणा में लोकसभा चुनाव भाजपा को 5 सीटों के नुकसान के बाद सरकार ने विभागों में खाली पड़े पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सरकार की ओर से विभागों में ग्रुप C और D में 5000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी कर दी है। इसके लिए सरकार की

.

हालांकि अभी इन दोनों ग्रुपों में 60 हजार खाली पड़े पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है। कुछ तकनीकी कारणों से पेंच फंसा हुआ है, लेकिन जल्द ही इस पर सरकार काम शुरू करने जा रही है।

पहले CET कर चुके युवाओं को राहत

हरियाणा सरकार जिन नए और पदों पर भर्ती करने जा रही है उसमें युवाओं को बड़ी राहत देगी।

इन नए पदों पर भर्ती पहले हो चुके CET के अनुसार ही होगी। अभी तक ग्रुप सी के लिए एक और ग्रुप डी के लिए एक सीईटी हो चुका है, जब तक दूसरा सीईटी नहीं हो जाता तब तक खाली पदों पर भर्ती इसी सीईटी अनुसार ही होगी।

क्वालीफाई हो सीईटी

हरियाणा के उन युवा बेरोजगारों ने सोशल मीडिया पर अभियान चलाकर आग्रह किया कि सीईटी को क्वालीफाई किया जाए। यह मांग लगातार सरकार से पहले भी की गई थी मगर अभी तक सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया।

युवाओं का कहना है कि सरकार जब भी सीईटी पॉलिसी में संशोधन करे तो इसे क्वालीफाई नेचर का बनाया जाना चाहिए। अभी तक सीईटी स्कोर के अनुसार कुल पदों का चार गुना को शॉर्टलिस्ट कर नॉलेज टेस्ट लेने का प्रावधान है।

मांग भेज चुके विभागों के लिए ये निर्देश

हरियाणा सीएस ऑफिस द्वारा जारी लेटर में यह स्पष्ट किया गया है कि ग्रुप-सी के वे पद, जिनके लिए मांग पहले ही HSSC को भेजी जा चुकी है, उनके लिए मांग भेजने की आवश्यकता नहीं है। सभी विभागों, बोर्डों और निगमों को ऐसे पदों, जो वर्तमान में भर्ती के अधीन हैं, को रिक्त नहीं मानना चाहिए और उन्हें अपलोड की जाने वाली नई मांग में शामिल नहीं किया जाना चाहिए।

प्रत्येक विभाग, बोर्ड या निगम के मुखिया द्वारा यह मांग तैयार करके इसे हरियाणा नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा इस उद्देश्य के लिए बनाए गए पोर्टल http://hsscor.hkcl.in:8080/HSSCList/using पर अपलोड किया जाएगा, जिसमें विभागों, बोर्डों और निगमों को पहले दिए गए लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग किया जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *