Haryana Sonipat Transporter Honeytrap Photo Case Update | हरियाणा के ट्रांसपोर्टर को हनीट्रैप में फंसाया: 1 करोड़ नहीं मिले तो बेटी को अश्लील फोटो दिखाई; रेप केस में फंसा 30 लाख ऐंठ चुकी – Haryana News

हरियाणा के ट्रांसपोर्टर को महिला ने हनीट्रैप में फंसाया। घर बुलाकर अश्लील फोटो खींचे थे।

हरियाणा के एक बड़े ट्रांसपोर्टर को महिला ने हनीट्रैप में फंसा लिया। उसका नंबर लेने के बाद बहाने से उसे घर बुलाकर अश्लील फोटो खींच ली। जिससे उन्हें ब्लैकमेल करने लगी। जब रुपए नहीं मिले तो रेप केस दर्ज करा ट्रांसपोर्टर को 3 महीने की जेल करवा दी। फिर 30

.

डिमांड पूरी नहीं हुई तो उसने ट्रांसपोर्टर के साथ अपनी अश्लील तस्वीरें उनकी बेटी को दिखा दी। बेटी ने मां के साथ मिलकर पुलिस को शिकायत कर दी। जिसके बाद पुलिस ने पॉक्सो एक्ट समेत अलग–अलग धाराओं में केस दर्ज कर महिला को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद यह भी पता चला कि वह नाम बदलकर 3 शादियां तक कर चुकी है।

आरोपी महिला नाम बदलकर 3 शादियां तक कर चुकी है।

आरोपी महिला नाम बदलकर 3 शादियां तक कर चुकी है।

ट्रांसपोर्टर ने बताई हनीट्रैप की पूरी कहानी…

परिचित के घर मेरा नंबर ले लिया सोनीपत के ट्रांसपोर्टर ने पुलिस को बताया कि फरवरी, 2022 में वह सेक्टर-12 में एक परिचित के घर गए थे। वहीं पर उनकी मुलाकात देवडू रोड स्थित एक कॉलोनी की युवती से हुई। उसी दौरान दोनों में सामान्य बातचीत हुई। जिसके बाद महिला ने उनका नंबर ले लिया। इसके बाद वह उनसे किसी न किसी बहाने से बात करने लगी।

एक दिन महिला ने उन्हें बहाने से घर बुला लिया। इसके बाद उन्हें कुछ नशीला पदार्थ पिला दिया। जिसके बाद उनकी अश्लील फोटो खींच ली। इसका पता उन्हें तब चला, जब वह अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगी।

महिला ने ट्रांसपोर्टर को रेप केस में फंसाने की धमकियां दी।

महिला ने ट्रांसपोर्टर को रेप केस में फंसाने की धमकियां दी।

रुपए नहीं दिए तो रेप केस में फंसाने की धमकी महिला के ब्लैकमेल करने पर उन्होंने कहा कि वह उसे रुपए नहीं दे सकते। हालांकि, महिला ने उन्हें रेप केस में फंसाने की धमकियां देनी शुरू कर दी। जिससे वह डर गए और उसे कुछ रुपए दे दिए। रुपए देने के बाद महिला की डिमांड बढ़ती गई। वह बार–बार रुपए मांगने लगी। जिससे परेशान होकर वह अंडरग्राउंड हो गए, ताकि उसकी डिमांड से बच सकें। हालांकि, इससे गुस्से में आकर महिला ने उनके खिलाफ रेप केस दर्ज करा दिया।

30 लाख लेकर गवाही से मुकरी इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। मामला कोर्ट में चला गया। महिला ने कहा कि रेप केस से बचना है तो रुपए देने होंगे। इसके बाद उन्होंने 30 लाख रुपए दिए। जिसके बाद महिला कोर्ट में गवाही से मुकर गई। वह इस केस से बरी हो गए, लेकिन 3 महीने जेल में काटने पड़े।

आरोपी महिला ने स्कूल से लौट रही ट्रांसपोर्टर की बेटी को अश्लील तस्वीरें दिखाईं थी।

आरोपी महिला ने स्कूल से लौट रही ट्रांसपोर्टर की बेटी को अश्लील तस्वीरें दिखाईं थी।

बाहर आया तो 1 करोड़ मांगने लगी ट्रांसपोर्टर ने आगे कहा कि रेप केस से छूटने के बाद वह जेल से बाहर आया तो महिला की डिमांड और बढ़ने लगी। वह अश्लील फोटो की आड़ में 1 करोड़ रुपए देने या फिर खेत उसके नाम पर कराने का दबाव बनाने लगी। जब उसने 1 करोड़ रुपए नहीं दिए तो महिला ने 3 दिसंबर को स्कूल से लौट रही उसकी बेटी को रोक लिया। बातचीत के बहाने रास्ते में उसके साथ अपनी अश्लील फोटो दिखाई और कहा कि पापा को मुझसे संपर्क करने के लिए कहना।

ट्रांसपोर्टर की पत्नी बेटी को थाने लेकर पहुंची महिला ने जब बेटी को अश्लील फोटो दिखाई तो वह परेशान हो गई। बेटी तुरंत घर गई और अपनी मां को सारी बात बता दी। जिसके बाद ट्रांसपोर्टर की पत्नी बेटी को लेकर सीधे पुलिस थाने पहुंची और उसके खिलाफ शिकायत दे दी।

महिला की 3 शादी, हर बार अलग नाम पुलिस की जांच में यह भी पता चला कि महिला अलग-अलग नाम से पैसे वाले और खास तौर पर कारोबारियों को हनीट्रैप में फंसाती है। उसने हर जगह अपने नाम भी अलग-अलग बता रखे हैं। वह 3 शादी कर चुकी है। वह ट्रांसपोर्टर के भाई पर भी किडनैपिंग का केस दर्ज करवाकर समझौते के नाम पर रुपयों की डिमांड कर चुकी है।

सोनीपत पुलिस के प्रवक्ता ASI रविंद्र सिंह मामले की जानकारी देते हुए।

सोनीपत पुलिस के प्रवक्ता ASI रविंद्र सिंह मामले की जानकारी देते हुए।

पुलिस बोलीं– हनीट्रैप का मामला सोनीपत पुलिस के प्रवक्ता ASI रविंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस की जांच में सामने आया है कि महिला हनीट्रैप में फंसा कर वसूली करती है। इससे जुड़े कई मामले सामने आए हैं। संबंधित थानों से भी इनपुट जुटाया जा रहा है। महिला के फोन की भी जांच की जाएगी। यह पता लगाया जाएगा कि उसने अब तक कितने लोगों को हनीट्रैप में फंसा कर रुपए ऐंठे हैं। फिलहाल पूछताछ की जा रही है।

——————-

हरियाणा से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें-

सोनीपत में कारोबारी से मांगी फिरौती, बदमाश मोनू राठधना ने कहा- इनकार किया तो मरेगा​​​​​​​

हरियाणा के सोनीपत में कारोबार कर रहे दिल्ली के एक व्यापारी से कुख्यात बदमाश मोनू राठधना ने कारोबार में हिस्सा मांगा है। बदमाश ने कहा कि ‘तुम बिजनेस में बढ़िया कमा रहे हो, हिस्सेदारी पहुंचा देना वरना देख लेंगे, इंकार करने की सूरत में मरने को तैयार रहना’। पढ़ें पूरी खबर

हरियाणा में पूर्व मंत्री के भाई को हनीट्रेप में फंसाया:रेप केस की धमकी देकर साढ़े 13 लाख ठगे; 2.30 लाख लेती रंगेहाथ पकड़ी

हरियाणा के पूर्व मंत्री अनूप धानक के छोटे भाई सतीश धानक को एक महिला ने हनीट्रैप में फंसा लिया। महिला ने उन्हें रेप केस में फंसाने की धमकी देकर 9 लाख रुपए मांगे। महिला इस केस में सतीश धानक से पहले 13.5 लाख रुपए ऐंठ चुकी है। पढ़ें पूरी खबर

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *