Haryana Sirsa Kanhaiya Mittal election officer Complaint Update | Dabwali News | डबवाली में कन्हैया मित्तल के खिलाफ शिकायत: धार्मिक कार्यक्रम में वोट मांगने के आरोप, कांग्रेस नेता ने चुनाव अधिकारी से की कार्रवाई की मांग – dabwali News

डबवाली में कार्यक्रम करते भजन गायक कन्हैया मित्तल।

कुछ दिन पहले भजन गायक कन्हैया मित्तल द्वारा डबवाली में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में दिग्विजय चौटाला के लिए वोट मांगने को लेकर कांग्रेस नेता विनोद बंसल ने चुनाव अधिकारी को शिकायत दर्ज करवाई है।

.

शिकायत में विनोद बंसल के चुनाव अभिकर्ता अमित सिहाग ने कहा है कि दिनांक 29 सितंबर को आयस फाउंडेशन द्वारा नंदीशाला के सहयोग से एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया था। यह आयोजन गांव डबवाली में करवाया गया था। जिसमें भजन गायक कन्हैया मित्तल ने श्याम बाबा का कीर्तन किया था। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में जननायक जनता पार्टी उम्मीदवार दिग्विजय सिंह चौटाला के लिए सरेआम वोट मांगे गए तथा मौके पर उपस्थित दिग्विजय चौटाला ने हाथ जोड़कर उपस्थित लोगों से आशीर्वाद मांगा।

कार्यक्रम में मौजूद JJP उम्मीदवार दिग्विजय सिंह चौटाला।

कार्यक्रम में मौजूद JJP उम्मीदवार दिग्विजय सिंह चौटाला।

कांग्रेस नेता विनोद बंसल ने कार्रवाई की मांग

शिकायत में कहा गया है कि कन्हैया मित्तल द्वारा तीन बार दिग्विजय के लिए वोट मांगे गए। जिसके चलते यह धार्मिक कार्यक्रम राजनीतिक कार्यक्रम बनकर रह गया और राजनीति में धर्म का प्रयोग नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि यह खुले रूप से आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन है और इसका संज्ञान लेते हुए जेजेपी प्रत्याशी दिग्विजय चौटाला पर बनती कार्रवाई अमल में लाई जाए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *