Haryana Sirsa Army jawan rape Accused Delhi Women Promise to Marriage Allegation Police Action Update | सिरसा में सेना के जवान पर रेप का आरोप: दिल्ली की युवती बोली- शादी का वादा कर बनाए संबंध; जम्मू में तैनात आरोपी – Sirsa News

जम्मू में तैनात सेना के एक जवान पर सिरसा में एक युवती से रेप करने का आरोप लगा है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने पीड़ित युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पीड़ित युवती दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट की रहने वाली है।

.

23 वर्षीय युवती ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि वर्ष 2021 में उसकी मुलाकात फतेहाबाद निवासी कुलदीप बेनीवाल से हुई थी। कुलदीप भारतीय सेना में नौकरी करता है। पीड़िता का कहना है कि उसकी कुलदीप से अच्छी दोस्ती हो गई। वह उससे मिलने दिल्ली आया करता था। कुलदीप ने उसके साथ शादी करने का वादा किया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा।

पुलिस थाना सिविल लाइन सिरसा।

पुलिस थाना सिविल लाइन सिरसा।

शादी का झांसा देकर बनाता रहा शारीरिक संबंध

पीड़िता का कहना है कि कुछ दिन पहले वह सिरसा आई हुई थी। कुलदीप भी सिरसा आ गया। कुलदीप ने उसे रेलवे पुल के नीचे बुलाया और यहां उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता का कहना है कि उसने कुलदीप से शादी का वादा निभाने को कहा तो उसने शादी करने से इंकार कर दिया। इसके बाद पीड़िता को अहसास हुआ कि कुलदीप ने शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाता रहा।

इसके बाद उसने पुलिस थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी कुलदीप के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है, जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *