रोहतक की शिवाजी कॉलोनी थाना क्षेत्र में महिला के साथ छीना-झपटी की घटना सामने आई है। वारदात उस समय हुई जब महिला बाजार से घर लौट रही थी। इसी दौरान बीच रास्ते में मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो युवक आए। जिन्होंने महिला के हाथ से पैसों से भरा बैग छीन लिया और
.
रोहतक की झज्जर चुंगी निवासी रवीना ने शिवाजी कॉलोनी पुलिस थाने में छीना-झपटी की शिकायत दी है। पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह फैक्ट्री में नौकरी करती है। 15 नवंबर को वह बाजार में सामान खरीदने के लिए गई थी। सामान खरीदने के लिए घर से 27 हजार रुपए लेकर गई थी। पैसे उन्होंने एक थैले में रखे हुए थे। लेकिन उन्होंने बाजार से कोई सामान नहीं खरीदा और देर शाम को बिना खरीददारी के ही वापस घर लौट आई।

शिवाजी कॉलोनी पुलिस थाना रोहतक
रुपयों से भरा बैग छीन ले गए आरोपी उसने बताया कि जब वह घर लौटते समय जब वह पेट्रोल पंप वाली गली में चली तो पीछे से एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो युवक आए। मोटरसाइकिल सवार आरोपी युवक ने झपटा मारकर महिला के हाथ से पैसों से भरा बैग छीन लिया। वहीं मौके से फरार हो गए। इसके बाद मामले की पुलिस को दे दी। पुलिस ने अज्ञात आरोपी युवकों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।