रोहतक पुलिस ने शादी का झांसा देकर झुठे केस में फंसाने के मामले में 14 लाख रुपये की ठगी करने वाली आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है। महिला ने खुद को अविवाहित बताकर शादी डॉट कॉम पर खुद शादी का ऑफर दिया। वहीं बाद में झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर रोहत
.
शिवाजी कॉलोनी थाना प्रभारी ने बताया कि रोहतक निवासी महिला ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि एक महिला ने उनके बेटे को शादी का झांसी देकर झुठे मुकदमे में फंसाने के लिए उससे जबरदस्ती 14 लाख रुपये ठगे है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी महिला ने शिकायतकर्ता के बेटे को शादी डॉट कॉम पर प्रस्ताव भेजा। महिला ने अपने आपको अविवाहित बताकर शादी का प्रस्ताव भेजा।
महिला ने युवक के साथ लिव-इन-रिलेशनशिप का एग्रीमेंट किया। इसके बाद महिला ने युवक के खिलाफ मई 2024 में महिला थाना में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने व धमकी देने सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज करवाया। महिला ने मुकदमा दर्ज कराने के बाद राजीनामा के लिए 20 लाख रुपये की मांग की। वहीं महिला ने बार-बार युवक पर पुलिस कार्यवाही का दबाब बनाकर धमकी देकर कुल 14 लाख रुपए हड़प लिए।
महिला के साथियों की गिरफ्तारी के लिए की जा रही छापेमारी
जांच अधिकारी रामभतेरी ने जांच के दौरान रोहतक के एक गांव निवासी आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है। जो फिलहाल रोहतक की एक कॉलोनी में रहती थी। गिरोह में शामिल रहे अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। जांच में सामने आया कि आरोपी महिला ने वर्ष 2022 में दुष्कर्म का महिला थाना में मुकदमा दर्ज कराया। जिसके बाद महिला ने दबाव बनाकर युवक से शादी की थी। शादी के बाद महिला ने दोबारा वर्ष 2023 में दहेज प्रताड़ना सहित अन्य धाराओं के तहत महिला थाना में मामला दर्ज कराया हुआ है।
आपसी समझौते के बाद महिला व युवक का तलाक का मुकदमा चल रहा है। आरोपी महिला अपने साथियों के साथ मिलकर अपने आपको अविवाहित बताकर शादी करने का झांसा देकर युवकों को हनीट्रैप में फंसाती है। उसके बाद पुलिस कार्यवाही की धमकी देते हुए पैसे ठगने का काम करती है। आरोपी महिला से पुछताछ में उसके साथियों का खुलासा हुआ है। जिन्हें गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।