Haryana Rohtak Sakti Nagar Parsant Kumar cheated name of job | रोहतक में युवक से धोखाधड़ी: बैंक में नौकरी लगाने का दिया झांसा, फीस के नाम पर मांगे रुपए, 79913 रुपए ठगे – Rohtak News

रोहतक में एक युवक से नौकरी का झांसा देकर रुपए ठगने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने पहले युवक को अपने झांसे में फंसाया और फिर उसे नौकरी लगाने के बात कहकर विभिन्न फीस के माध्यम से उससे 79 हजार 913 रुपए ठग लिए। जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई है।

.

रोहतक के शक्ति नगर निवासी प्रशांत कुमार ने आर्य नगर थाना में धोखाधड़ी की शिकायत दी। शिकायत में बताया कि वह बेरोजगार है और नौकरी की तलाश में कई जगह आवेदन किए। एक अक्टूबर को उसे प्लेसमेंट एजेंसी के नाम से कॉल आई, जिसमें सामने वाले ने खुद को अधिकारी बताया और बैंक में अकाउंटेंट के पद का ऑफर दिया। इसलिए उसने नौकरी के लिए हां भर दी। इसके बाद फोन पर इंटरव्यू लेने की बात कही। दूसरे नंबर से कॉल आई और बैंक अधिकारी बनकर इंटरव्यू लिया। अगले दिन फोन करके इंटरव्यू पास होने की बात कहकर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के लिए कहा।

आर्य नगर पुलिस थाना रोहतक

आर्य नगर पुलिस थाना रोहतक

फीस के नाम पर मांगे पैसे प्रशांत कुमार ने बताया कि रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर 799 रुपए मांगे। इसके बाद प्रोफाइल सर्टिफिकेशन जनरेट करने के लिए 3850 रुपए, बैंक में अकाउंट खोलने के लिए 7500 रुपए व दस्तावेज मांगे। इसके बाद प्लेसमेंट फीस के नाम पर 13542 रुपए मांगे। ऑफर लेटर दिया और कहा कि एक माह की ट्रेनिंग में 25500 रुपए व बाद में 40500 रुपए मिलेंगे। ज्वाइनिंग के लिए 28500 रुपए मांगे। इसके पश्चात बीमा के नाम पर 25 हजार 722 रुपए जमा करवाए।

नौकरी का झांसा देकर 79 हजार 913 रुपए ठगे उन्होंने बताया कि दीपावली के बाद ज्वाइनिंग का शेड्यूल किया। जब ज्वाइनिंग लोकेशन के बारे में पूछा तो उससे लैपटॉप सिक्योरिटी के नाम पर 30 हजार 500 रुपए मांगे। इस पर पुलिस की धमकी दी और लोकेशन पर आकर पैसे देने की बात कही। उसके वाट्सअप पर भेजे कागजात में दिए पते पर जाकर देखा तो वहां दूसरी कंपनी का एड्रेस निकला। जिसके बाद पता चला कि उससे धोखाधड़ी हुई है। नौकरी का झांसा देकर 79 हजार 913 रुपए ठगे हैं। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *