रोहतक में युवती से परिचित बनकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। ठग ने युवती के पास फोन किया। फोन पर खुद को युवती की दोस्त का पापा बताया। इसके बाद 4 हजार की बजाय 40 हजार रुपए ट्रांसफर करके पैसे वापस मांगे। जबकि 40 हजार रुपए युवती की खाते में आए ही
.
रोहतक के प्रेम नगर निवासी संध्या ने सिविल लाइन पुलिस थाने में शिकायत दी। शिकायत में कहा कि उसके पास 7 नवंबर को एक कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि वह मुस्कान के पापा बोल रहे हैं। संध्या ने बताया कि मुस्कान उसकी एक सहेली भी है। जिसके कारण उसने फोन करने वाले व्यक्ति से कहा नमस्ते अंकल। इसके बाद उसने कहा कि बेटा तेरे पास 4 हजार ट्रांसफर कर रहा हूं, इसके बाद उसने डिटेल ले ली।
सिविल लाइन पुलिस थाना रोहतक
खाता चेक किया तो धोखाधड़ी का पता लगा संध्या ने बताया कि उसे 40 हजार रुपए आने का टैक्स मैसेज आया। फिर उस व्यक्ति ने कहा कि बेटा गलती से 40 हजार रुपए आपके पास आ गए, 4 हजार रुपए काटकर 36 हजार रुपए वापस डाल दें। उसकी बातों में आकर 4 ट्रांजेक्शन में 36 हजार रुपए (पहली ट्रांजेक्शन में 5 हजार, दूसरी में 6 हजार, तीसरी में 20 हजार व चौथी में 5 हजार रुपए) डाले। इसके बाद 50 हजार रुपए का मैसेज आया। साथ ही फोन करने वाले ने कहा कि यह पैसे भी वापस डाल दें। इसके बाद जब खाता देखा तो पैसे नहीं मिले। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी।