Haryana Rohtak Police And Criminal Surendra Lohari against 5 theft cases in Narnaund Hisar Encounter Update | रोहतक मुठभेड़ में घायल का आपराधिक रिकार्ड: हिसार में चोरी के 5 केस, हत्या में गिरफ्तार करने गई तो पुलिस पर की फायरिंग – Rohtak News

पुलिस मुठभेड़ में घायल सुरेंद्र अस्पताल में भर्ती

रोहतक के कलानौर बसाना रोड पर हुई मुठभेड़ में घायल आरोपी का आपराधिक रिकार्ड रहा है। जिसके खिलाफ हिसार के नारनौंद थाना में 5 चोरी के केस दर्ज हैं। वहीं रोहतक के गांव गुढान निवासी प्रदीप की हत्या में भी संलिप्त होने पर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने गई थी।

.

मुठभेड़ के बाद मौके पर मौजूद पुलिस टीम

मुठभेड़ के बाद मौके पर मौजूद पुलिस टीम

सीआईए-1 प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान टीम को 7 नवंबर की रात करीब 9 बजकर 20 मिनट पर सूचना मिली कि 2 नवंबर को गांव गुढाण निवासी प्रदीप की हत्या की वारदात में वांछित अपराधी कलानौर-बसाना रोड पर एक किलोमीटर आगे रजबाहे में बने कोठडे में मोटरसाइकिल सहित खड़ा है। एएसआई विनोद दलाल, एएसआई अमित दलाल, एएसआई प्रवीन मलिक, एसआई भगतसिंह और मुख्य सिपाही राजबीर सरकारी गाड़ी में कलानौर में मौजूद थे। सीआईए टीम के सदस्यों ने बुलट प्रूफ जैकेट पहनी व रजबाहे के पास गाड़ी खड़ी कर पैदल चले।

घटनास्थल पर मिला हथियार

घटनास्थल पर मिला हथियार

पुलिस ने आरोपी को घरकर सरेंडर की दी चेतावनी सीआईए-1 टीम के सदस्यों ने खेत मे बने कोठडे को चारों तरफ से घेर लिया। सीआईए टीम ने कोठडे के बाहर मोटरसाइकिल सहित खडे़ आरोपी को सूचित किया कि वह चारों तरफ से घिर चुका है अपने आप को पुलिस के हवाले कर दे। आरोपी ने अपने आप को घिरा हुआ देखकर जान से मारने की नीयत से पुलिस पार्टी पर सीधा फायर कर दिया। पुलिस पार्टी ने अपना बचाव किया व चेतावनी के तौर पर हवा मे एक फायर किया। आरोपी ने चेतावनी के बाद दोबारा से पुलिस पार्टी पर फायर किया जो एक गोली पुलिस जवान के बुलट प्रूफ जैकेट पर लगी।

मौके पर मिली आरोपी की मोटरसाइकिल

मौके पर मिली आरोपी की मोटरसाइकिल

मुठभेड़ में आरोपी के पैर में लगी गोली इसके बाद पुलिस पार्टी ने आरोपी के पैरों की तरफ फायर किया। गोली आरोपी के बाएं पैर पर लगी। गोली लगने के कारण आरोपी नीचे गिर गया। आरोपी को काबू कर उसका नाम पूछा। आरोपी ने अपनी पहचान हिसार जिले के गांव लोहारी निवासी सुरेन्द्र के रुप मे बताई। आरोपी को घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी के खिलाफ नारनौंद में चोरी के 5 मामले दर्ज है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर गांव गुढान निवासी प्रदीप की हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। हत्या की वारदात में शामिल अन्य आरोपियों बारे जांच की जा रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *