Haryana Rohtak PGIMS Communication skills workshop organised | रोहतक PGIMS में कम्यूनिकेशन स्किल वर्कशॉप: डॉक्टरों को बुरी खबर देने के तरीके बदलने होंगे, क्रोधित मरीजों को संभालने के तरीके सिखाए – Rohtak News


रोहतक पीजीआईएमएस में आयोजित कम्यूनिकेशन स्किल वर्कशॉप में भाग लेते हुए चिकित्सक

रोहतक स्थित पंडित भगवत दयाल शर्मा पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (PGIMS) की मेडिकल एजुकेशन यूनिट द्वारा एक कम्यूनिकेशन स्किल वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का नेतृत्व वरिष्ठ प्रोफेसर सुजाता सेठी ने किया। प्रोफेसर डॉ. प्रशांत कु

.

कार्यशाला में मनोरोग विभाग के 30 जूनियर रेजिडेंट ने भाग लिया। जिसमें क्लीनिकल प्रैक्टिस में अच्छे कम्यूनिकेशन स्किल, बुरी खबर देने के तरीके और क्रोधित मरीजों को संभालने जैसे विषयों को कवर किया गया। इसके बाद एक रोल प्ले का आयोजन किया गया।

बेहतर कम्यूनिकेशन डॉक्टर के लिए भी लाभदायक प्रोफेसर सुजाता सेठी ने बेहतर कम्यूनिकेशन स्किल की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह ना केवल मरीज के लिए बल्कि डॉक्टर के लिए भी लाभदायक होता है। क्योंकि इससे मरीज का इलाज के प्रति सहयोग बेहतर होता है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *