Haryana Rohtak person hit train accident Death | रोहतक में ट्रेन से कटा व्यक्ति: पटरियों के पास लहू-लुहान अवस्था में मिला शव, शिनाख्त करने में जुटी पुलिस – Rohtak News

रोहतक में ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसका शव रेलवे लाइन के समीप लहूलुहान अवस्था में पड़ा हुआ मिला। इसकी सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। हालांकि अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। जिसका शव रोहतक

.

रोहतक के जीआरपी थाना के जांच अधिकारी सुरेंद्र ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई स्थित शवगृह में लाया गया। वहीं शिनाख्त के लिए 72 घंटे के लिए रखा जाएगा।

घटनास्थल पर मृतक का शव

घटनास्थल पर मृतक का शव

मृतक की 40-45 साल उम्र उन्होंने बताया कि प्राथमिक दृष्टि से मृतक की उम्र करीब 40-45 वर्ष लग रही है। वहीं मृतक काली टी-शर्ट व नीली जींस पहने हुए हैं। दाएं हाथ पर व बाएं पैर पर काले रंग का छल्ला पहने हुए है। पुलिस द्वारा मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि रेलवे लाइन पार करते समय वह चपेट में आ गया है। जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *