Haryana Rohtak MP Deepender Singh Hooda statement on Congress defeat and selection Leader of Opposition | हुड्डा का कांग्रेस हार और नेता प्रतिपक्ष चयन पर बयान: दीपेंद्र बोले- 2 सदस्यीय कमेटी पता लगाएगी कारण, कमान तय करेगा नेता प्रतिपक्ष – Rohtak News

पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा

रोहतक से कांग्रेस के लोकसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा का हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार और नेता प्रतिपक्ष के चयन में हो रही देरी पर बयान दिया। वो रोहतक में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे।

.

सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा बोले कि बीजेपी ने पूरे साम दाम दण्ड भेद सभी हथकंडे जीतने के लिए अपनाए हैं। बीजेपी ने चुनाव प्रक्रिया की धज्जियां उड़ाई हैं। कांग्रेस पार्टी हरियाणा में हार को लेकर मंथन कर रही है। हरियाणा और AICC की तरफ से कमेटी बनाई गई। जो सभी कारणों पर विचार कर रही है। बीजेपी की हथकंडे की जीत को लेकर चुनाव आयोग से अब प्रत्याशी भी अपनी अपील कर रहे है।

सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा का स्वागत करते हुए

सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा का स्वागत करते हुए

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस का वोट प्रतिशत लगभग बराबर रहा है‌। लोकसभा में भी 5-5 सीट मिली थी। पहली बार 37 विधायकों का मजबूत विपक्ष बना है। कांग्रेस पार्टी विपक्ष में होने पर लोगों की आवाज विधानसभा में मजबूती के साथ उठाने का काम करेगी।

कमान तय करेगा नेता प्रतिपक्ष

कांग्रेस के संगठन नहीं होने के कारण कांग्रेस की हार के सवाल पर दीपेंद्र हुड्डा बोले कि एआईसीसी ने दो सदस्यीय (भूपेश बघेल और हरीश चौधरी) कमेटी बनाई है। जो सभी हार के कारणों का पता कर रही है। नेता प्रतिपक्ष के चयन में हो रही देरी को लेकर भी कहा यह आला कमान तय करेगा जल्द ही नेता प्रतिपक्ष नेता बनाया जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *