रोहतक में 2 लोगों से शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है। दोनों को शेयर मार्केट में निवेश का झांसा दिया। वहीं फोन में एप डाउनलोड करवाई। निवेश के नाम पर एक से 16.13 लाख व दूसरे से सवा 5 लाख रुपए जमा करवाए। जब पैसे निकालने
.
पहला मामला : रोहतक की चिन्योट कॉलोनी निवासी गंधर्व कोचर ने साइबर क्राइम थाना में शिकायत दी। जिसमें बताया कि वह दिल्ली स्थित जूतों की कंपनी में काम करता है। फेसबुक पर शेयर मार्केट निवेश करने का वीडियो देखा। इस दौरान व एक वाट्सअप ग्रुप में जुड़ गया। 3 अगस्त को वाट्सअप पर मेसेज आया और शेयर मार्केट में निवेश व आईपीओ खरीदने की जानकारी दी। वाट्सअप पर एक एप का लिंक मिला, जिस पर क्लिक करके एप डाउनलोड की।
16 लाख 13 हजार 677 रुपए ठगे एप पर रजिस्ट्रेशन किया। उनकी बातों में आकर उसने विभिन्न बैंक खातों से रुपए ट्रांसफर किए। उसने 25 अगस्त से 4 अक्टूबर तक कुल 23 ट्रांजेक्शन की और आरोपियों द्वारा दिए गए खातों में कुल 16 लाख 13 हजार 677 रुपए जमा करवाए। जब उसने पैसे निकालने चाहे तो नहीं निकले। इसके बाद उससे टैक्स के नाम पर रुपए मांगने लगे। जिसके कारण शक हुआ। पैसे भी नहीं निकले। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी।
दूसरा मामला : निवेश के नाम पर सवा 5 लाख ठगे रोहतक की डीएलएफ कॉलोनी निवासी राजेश गुप्ता ने साइबर क्राइम थाना में शिकायत दी। जिसमें उसने बताया कि उसने फेसबुक पर शेयर मार्केट में निवेश की वीडियो देखता था। 23 अगस्त को वाट्सअप ग्रुप में जोड़ा। जहां पर निवेश के बारे में जानकारी दी जाती थी। वहीं उसके वाट्सअप पर एक लिंक भेजा गया। उस पर क्लिक करके एप डाउनलोड की और रजिस्ट्रेशन किया। इसके बाद उन्होंने अपने खाते से 25000 रुपए डाले, लेकिन निवेश की रकम में काफी मुनाफा दिखाते रहे। जिसके कारण विश्वास बढ़ा और 25 सितंबर को 5 लाख रुपए निवेश कर दिए। जब पैसे निकालने चाहे तो पैसे नहीं निकले। शक हुआ तो फोन नंबर पर संपर्क किया, लेकिन सभी नंबर बंद मिले और इसकी शिकायत पुलिस को दे दी।