Haryana Rohtak liquor shop and motorcycle Robbery at gunpoint | रोहतक में शराब ठेके पर लूट: 2 बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर 3 लाख लूटे, भागते समय मोटरसाइकिल छीनकर फरार – Rohtak News

लूट की वारदात के बाद शराब ठेके पर पहुंची पुलिस जांच करते हुए

रोहतक की पुरानी आईटीआई के समीप लेबर चौक स्थित शराब ठेका पर पिस्तौल के बल पर लूट करने का मामला सामने आया है। आरोपी रविवार रात को शराब ठेके पर आए। जिन्होंने पहले ठेके पर काम करने वाले कारिंदों से बातचीत की और फिर पिस्तौल दिखाकर डराया। फिर शराब ठेके के

.

शराब ठेके के कारिंदे रविंद्र ने बताया कि वह रविवार रात को ठेके पर मौजूद था। इसी दौरान दो युवक उसके ठेके पर आए। पहले आरोपी बातचीत करने लगे और कारिंदों के बारे में पूछने लगे। जब उनसे बातचीत की और बताया कि कारिंदा बाहर गया हुआ है। इसके बाद आरोपियों ने पिस्तौल दिखाकर डराना आरंभ कर दिया। वहीं पिस्तौल के बल पर गल्ले से 3 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए।

शराब ठेके का कारिंदा रविंद्र

शराब ठेके का कारिंदा रविंद्र

गोली मारने का भी किया प्रयास रविंद्र ने बताया कि आरोपियों ने उस पर फायरिंग करने का भी प्रयास किया। लेकिन गनीमत यह रही कि गोली चली नहीं और वह बाल-बाल बच गया। बचने के लिए वह एक तरफ भाग भी गया। इस वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी वहां से झज्जर रोड की तरफ फरार हो गए। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी।

गौरव

गौरव

मोटरसाइकिल लूटी डिलीवरी ब्वॉय गौरव ने बताया कि वह अपना ऑर्डर उठाकर चला था। रात को वह पुरानी आईटीआई के समीप लेबर चौक स्थित शराब ठेके के पास से गुजर रहा था। करीब 100 मीटर आगे चला तो एक युवक अचानक उसकी मोटरसाइकिल के आगे आ गया। जिसने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था और कुर्ता पैजामा पहने हुए था। उसके हाथ में गल्ब्ज पहने थे। जिसके बाद गौरव ने मोटरसाइकिल रोक ली, वहीं आरोपी ने उसे पिस्तौल दिखाई। आरोपी मोटरसाइकिल लूटकर झज्जर चुंगी की तरफ भाग गए। इसके बाद वारदात की शिकायत पुलिस को दे दी।

लूट की वारदात के बाद शराब ठेके पर पहुंची पुलिस जांच करते हुए

लूट की वारदात के बाद शराब ठेके पर पहुंची पुलिस जांच करते हुए

पहले शराब ठेका और बाद में मोटरसाइकिल लूटी आर्य नगर थाना के जांच अधिकारी एसआई राजेंद्र कुमार कंट्रोल रूप से सूचना मिली थी कि पिस्तौल के बल पर पुरानी आईटीआई के पास मोटरसाइकिल लूटी है। इसके बाद पता चला कि शराब ठेके पर भी लूट की वारदात हुई है। प्राथमिक जांच के अनुसार दो आरोपियों ने ही पहले शराब ठेके पर लूट की और फिर मोटरसाइकिल लूटी। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुटी हुई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *