Haryana Rohtak HSNCB arrested Sonipat female drug smuggler with selling heroin | रोहतक HSNCB ने पकड़ी महिला नशा तस्कर: सोनीपत की रहने वाली आरोपी खरखौदा में बेच रही थी हेरोईन, किया गिरफ्तार – Rohtak News


 हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार की गई महिला नशा तस्कर

हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (HSNCB) यूनिट रोहतक ने एक महिला नशा तस्कर को हेरोईन सहित सोनीपत के खरखौदा स्थित मटिंडु चौंक बरौनी रोड से गिरफ्तार किया। रोहतक युनिट के प्रभारी उप निरीक्षक जयबीर सिंह ने बतलाया कि नशीले पदार्थ की रोकथाम के संब

.

महिला बरौना रोड़ पर नशीला पदार्थ हेरोईन बेच रही है। इस सूचना पर एएसआई रोहताश ने टीम सहित मौके पर जाकर ममता को काबू किया। वहीं राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में महिला पुलिस कर्मचारी द्वारा नियमानुसार तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान महिला के कब्जे से नशीला पदार्थ हेरोइन प्राप्त हुई। जिसका वजन 18 ग्राम 43 मिलीग्राम हुआ। वहीं महिला के खिलाफ सोनीपत के थाना खरखौदा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज करवाकर आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है।

आमजन भी दे नशे की जानकारी उप निरीक्षक जयबीर सिंह प्रभारी युनिट रोहतक ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि नशे की बिक्री, खपत या तस्करी के बारे में कोई भी सूचना हो तो एनसीबी के टोल फ्री नंबर 90508-91508 पर बेफिक्र होकर दे सकते हैं। सूचना देने वाले का नाम पता किसी भी सूरत में उजागर नहीं किया जाएगा। आमजन के सहयोग से ही नशा मुक्त हरियाणा नशा मुक्त भारत बनाया जा सकता है। HSNCB के प्रमुख/पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह के दिशा निर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा व पंखुड़ी कुमार के नेतृत्व में पूरे हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान “नशा मुक्त हरियाणा–नशा मुक्त भारत” के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *