Haryana Rohtak gangster Rahul Baba Gang Encounter police 3 criminals shot | रोहतक में गैंगस्टर राहुल बाबा व पुलिस में मुठभेड़: तीन बदमाशों को लगी गोलियां, बुलेटप्रूफ जैकेट ने बचाई एसआई की जान – Rohtak News

रोहतक में मंगलवार को गैंगस्टर राहुल उर्फ बाबा व उसके साथियों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दोनों तरफ से फायरिंग हुई। मुठभेड़ में राहुल बाबा व उसके दो साथी गोली लगने के कारण घायल हो गए। जबकि पुलिस एसआई की जान बुलेटप्रूफ जैकेट ने बचा ली।

.

रोहतक सीआईए-2 में तैनात एसआई अश्वनी ने आईएमटी थाना में शिकायत दर्ज करवाई। जिसमें बताया कि वे मंगलवार को वांछित अपराधियों की तलाश के लिए नौनंद रोड खेड़ी साध आईएमटी में मौजूद थे। इसी दौरान सूचना मिली कि राहुल बाबा, दीपक फूर्तिला व आयुष गांव बोहर में हुई हत्या में वांछित है और मोटरसाइकिल पर आईएमटी रोहतक में नौनंद रोड की तरफ खड़े हैं। जिनके पास हथियार भी हैं और किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं।

रोहतक जेल में हुई गैंगवार के बाद घायल राहुल उर्फ बाबा हुआ था पीजीआई में भर्ती

रोहतक जेल में हुई गैंगवार के बाद घायल राहुल उर्फ बाबा हुआ था पीजीआई में भर्ती

पुलिस को देखकर भागे आरोपी सूचना मिलते ही उनकी टीम व एसटीएफ रोहतक की टीम के साथ आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान नौनंद रोड की तरफ से आईएमटी रोहतक में एक मोटरसाइकिल आती दिखाई दी। मोटरसाइकिल सवार पुलिस की गाड़ी देखकर एकदम मुड़कर साथ वाले रोड पर भागने लगे। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गाड़ी पीछे लगाकर पकड़ने का प्रयास किया। इसी बीच मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे युवक ने पुलिस टीम की तरफ फायर कर दिया। गोली गाड़ी में लगी।

दोनों तरफ से हुई फायरिंग कुछ दूर जाकर मोटरसाइकिल संतुलन खोकर गिर गई। वहीं मोटरसाइकिल सवारों ने भागने का प्रयास किया और पुलिस पर फिर से फायरिंग की। इसी दौरान एक गोली एएसआई अश्वनी की बुलेट प्रूफ जॉकेट में लगी, जिसके कारण उनकी जान बच गई। वहीं जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। पुलिस द्वारा हवाई फायर करने के बाद भी आरोपी झाड़ियों की तरफ भागने लगे। दोनों तरफ से फायरिंग हुई।

राहुल बाबा व उसके दो साथियों को लगी गोली इस दौरान पुलिस टीम ने आरोपियों को काबू किया। जिनकी पहचान रोहतक के गांव खिड़वाली निवासी राहुल उर्फ बाबा, उत्तर प्रदेश के जिला बागपत के बालैनी निवासी दीपक उर्फ फूर्तिला, रोहतक के जींद बाईपास निवासी आयुष उर्फ छोटा के रूप में हुई। जिन्हें गोलियां लगी थी। तीनों घायलों को उपचार के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया। वहीं पुलिस ने भी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *