रोहतक PGI के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती घायल बदमाश।
रोहतक में बुधवार रात को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान 2 आरोपियों के पैर में गोली लगी है। गोली लगने से घायल हुए आरोपियों को पुलिस ने इलाज के लिए पीजीआई के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया। पुलिस मामले में जांच कर रही है। घायलों क
.
पुलिस टीम ने गांव कारोर के पास बाइक सवार दो युवकों को रूकने का इशारा किया, लेकिन आरोपियों ने बाइक रोकने की बजाय पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की तरफ से जवाबी फायरिंग की गई, जिसमें दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी। जिसके बाद दोनों घायल होकर गिर गए और पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।

पुलिस मुठभेड़ में घायल अंकित।
गांव कारोर रोड पर हुई मुठभेड़
सीआईए-2 व एसटीएफ की संयुक्त टीम के साथ बदमाशों की मुठभेड़ गांव कारोर रोड पर हुई, जिसमें दोनों तरफ से फायरिंग की गई। फायरिंग के दौरान पुलिस टीम ने बदमाशों के पैर को निशाना बनाया और उन्हें घायल कर दिया। दोनों का पीजीआई के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है। पुलिस दोनों आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड व गैंग से जुड़े होने का पता लगा रही है।

पुलिस मुठभेड़ में घायल आशीष।
पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश हुए घायल
एसपी नरेंद्र बिजारणिया ने बताया कि पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। दोनों बदमाशों को इलाज के लिए पीजीआई में भर्ती करवाया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। जल्द ही दोनों आरोपियों से पूछताछ की जाएगी।