रोहतक के मकडौली टोल पर भूख हड़ताल पर बैठे किसान
किसान नेता जगजीत डल्लेवालकी तबीयत खराब होने के बाद रोहतक के मकडौली टोल पर किसान सांकेतिक भूख हड़ताल पर बैठे। उन्होंने कहा कि सरकार किसान नेताओं से मुलाकात व बातचीत करके जल्द से जल्द समाधान किया जाए। अन्यथा किसान आंदोलन तेज करेंगे। अगर किसान नेता जगज
.
सांकेतिक भूख हड़ताल पर बैठे किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध जताया। इसका नेतृत्व करते हुए किसान मजदूर संगठन हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष उमेद सिंह फोगाट ने कहा कि सरकार ने दिल्ली बार्डर पर किसानों आंदोलन के बाद एमएसपी लागू करने सहित अन्य मांगों पर सहमति जताई थी। जो आज तक पूरी नहीं की गई। इसलिए किसानों में भारी रोष है। वहीं किसान अब फिर से आंदोलन कर रहे हैं, जबकि सरकार किसानों को अनदेखा कर ही है।
रोहतक के मकडौली टोल पर भूख हड़ताल पर बैठे किसान
सरकार बातचीत से निकाले हल उन्होंने कहा कि वे किसान अपनी जायज मांगों को लेकर आंदोलन करने को मजबूर है। सरकार को चाहिए कि वे किसानों से बातचीत करें। चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसान नेता जगजीत डल्लेवाल को कुछ होता है तो आंदोलन तेज होगा। जिसका खामियाजा भी सरकार को भुगतना पड़ सकता है। इसलिए समय रहते सरकार बातचीत से समस्याओं का हल निकाले और आंदोलन को समाप्त करवाए।