रोहतक में एक व्यक्ति से शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 24 लाख 65 हजार रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। जिसमे पहले उसे मोटे मुनाफे का झांसा दिया। वहीं पैसे निकालने चाहे तो नहीं निकले और धमकी देकर 15 लाख रुपए की मांग की। जिसके बाद मामले की शि
.
रोहतक के सूर्य नगर निवासी प्रवेश कुमार ने साइबर क्राइम थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दी। शिकायत में बताया कि 7 जून को उसके मोबाइल पर शेयर मार्केट से संबंधित एक ग्रुप में लिंक आया। जिसको क्लिक करने पर उसका मोबाइल नंबर एक ग्रुप में जुड़ गया। उस ग्रुप के माध्यम से शेयर खरीदने व बेचने पर ज्यादा मुनाफा बताकर वाट्सअप पर प्रोसेस बताया। इनकी बातों में आकर उसने यह प्रोसेस सीखने लगा।
24.65 लाख ठगे
उन्होंने बताया कि उसके पास एक लिंक भेजा। उस लिंक पर क्लिक करने के बाद एक वाट्सअप नंबर खुला। जिसमें चैट करके एक एप डाउनलोड करवाई। उस एप को डाउनलोड करने के बाद खोला तो शेयर खरीदने के नाम पर अलग-अलग बैंक खातों में पैसे डलवाते रहे। इसके लिए उन्होंने 1 से 17 जुलाई तक कुल 8 ट्रांजेक्शन की और पीड़ित द्वारा कुल 24 लाख 65 हजार रुपए विभिन्न खातों में डलवाए।
जब उनके अकाउंट में दिख रही रकम निकालने का प्रयास किया तो नहीं निकले। उनकी मूल राशि भी नहीं निकली। अब लगातार 15 लाख रुपए जमा करवाने के लिए दबाव बना रहे हैं। आरोपियों द्वारा फर्जी एप व फर्जी कागजातों के आधार पर खुलवाए गए खातों से ठगी की है। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।