Haryana Rohtak 2 under-construction houses Theft iron rods | रोहतक के 2 निर्माणाधीन मकानों में चोरी: लाखों रुपए के लोहे के सरिया को चोरी करके फरार हुए चोर – Rohtak News


रोहतक के 2 निर्माणाधीन मकानों में चोरी की वारदात सामने आई है। जहां निर्माणाधीन मकानों में रखे गए लोहे के सरिया को अज्ञात चोर चोरी करके फरार हो गए। जब मकान मालिकों को इसका पता लगा तो उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने मामला दर्ज करके ज

.

रोहतक के गांव सुनारिया कलां निवासी राकेश कुमार ने अर्बन एस्टेट थाना में शिकायत दी। जिसमें उसने बताया कि उसने प्लाट लिया हुआ है, जिसमें निर्माणाधीन मकान है। 24 अप्रैल को उसने मकान के सामने रोड पर करीब 10 टन लोहे का सरिया उतरवाया था। जिसमें से आधा सरिया मकान में लग चुका था और करीब 45 क्विंटल सरिया मकान के सामने पड़ा था। 30 मई को जब देखा तो लोहे का सरिया चोरी हुआ मिला। कोई अज्ञात व्यक्ति लोहे के सरिये को चोरी कर ले गया, जिसकी कीमत डेढ़-दो लाख रुपए थी। मामले की शिकायत पुलिस को दे दी।

निर्माणाधीन मकान से लोहे का सरिया चोरी
रोहतक के विशाल नगर निवासी कांता अहलावत ने अर्बन एस्टेट थाने में चोरी की शिकायत दी। जिसमें बताया कि वे सेक्टर-2 पार्ट में मकान का निर्माण कर रहे थे। रात को उनके यहां से लोहे का सरिया चोरी हो गया। पड़ोसियों ने इसकी सूचना फोन पर दी। उनके यहां से करीब 18 क्विंटल अलग-अलग साइज का लोहे का सरिया चोरी कर लिया। जब इसका पता लगा तो उन्होंने अपने स्तर पर पता लगाने का प्रयास किया। लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *