Haryana Rohtak 2 people Cyber fraud | रोहतक में 2 लोगों से साइबर ठगी: पुराने नोटों के बदले 1 करोड़ का लालच देकर ठगे 2.84 लाख, पिन लेकर 3.37 ठगे – Rohtak News


रोहतक में दो लोगों से साइबर ठगी का मामाल सामने आया है। एक व्यक्ति को पुराने नोटों के बदले एक करोड़ रुपए का लालच दिया। जिससे 2.84 लाख रुपए ठग लिए। वहीं दूसरे से एटीएम व एप का पिन लेकर 3.37 लाख रुपए ठग लिए। जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई है।

.

रोहतक के आदर्श नगर निवासी ओमप्रकाश दुआ ने पीजीआईएमएस पुलिस थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दी। शिकायत में बताया कि पीएनबी वन एप एटीएम के माध्यम से 5 दिसंबर को धोखाधड़ी हुई है। 5 दिसंबर को उनके पास एक कॉल आई और कॉल करने वाले ने एटीएम पिन व पीएनबी वन एप का पिन मांगा। कॉल करने वाले के झांसे में आकर पिन सांझा कर दिया। जिसके बाद उसके 2 अलग-अलग पीएनबी के खातों से 3 लाख 37 हजार रुपए निकाल लिए। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

पुराने नोटों के बदले 1 करोड़ का लालच देकर ठगे 2.84 लाख रोहतक के गांव खिड़वाली निवासी राजबीर ने सदर थाना में धोखधड़ी की शिकायत दी। शिकायत में बताया कि 11 अक्टूबर को उसके मोबाइल पर वाट्सअप कॉल आई। जिसमें सामने वाले ने 5, 10, 20 व 50 रुपए के पुराने नोटों के बारे में पूछा। हामी भरने के बाद कॉल करने वाले ने इन नोटों के बदले एक करोड़ रुपए मिलने का झांसा दिया। इसके लिए इन नोटों की फोटो व वीडियो मांगी। फोटो व वीडियो भेजने के बाद कहा कि वह अपने दोस्त को पैसे देकर भेज रहा है, इसके लिए 25 हजार रुपए किराए के लिए मांगे।

25 हजार रुपए देने के बाद 19 अक्टूबर को कॉल आया और गाड़ी खराब होने के नाम पर 12 हजार रुपए मांग लिए। वहीं बाद में आरोपी लगातार रुपए मांगते रहे। जिन्होंने कुल 2 लाख 84 हजार 25 रुपए की धोखाधड़ी की। जिसका पता लगने के बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *