हिमाचल प्रदेश के ठियोग के फागू में सोमवार रात को हरियाणा रोडवेज की एक बस से व्यक्ति को कुचल दिया। इससे उत्तर प्रदेश निवासी सरफराज की मौत हो गई। ड्राइवर बस समेत मौके से फरार हो गया, जिसे शिमला के उप नगर ढली में पकड़ा गया।
.
इस बाबत ठियोग पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने ड्राइवर और बस को डिटेन कर लिया है। ड्राइवर से पूछताछ जारी है।
सूचना के अनुसार, फागू में कई सालों से बाल काटने का काम करने वाला सरफराज सोमवार शाम करीब 9 बजे बस का इंतजार कर रहा था। पुलिस के अनुसार, जब हरियाणा रोडवेज की बस HR-55-GV-5355 फागू पहुंची तो उसे बस रोकने को हाथ दिया, लेकिन ड्राइवर ने बस नहीं रोकी।
कुछ फीट की दूरी पर सामने से गाड़ी आई, इसके बाद बस ड्राइवर ने स्पीड कम की तो सरफराज को लगा ड्राइवर ने बस रोक दी है। मगर ड्राइवर ने दूसरी गाड़ी क्रॉस होते ही बस चला दी। इससे सरफराज बस के पिछले टायर के नीचे आ गया।
आईजीएमसी में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
स्थानीय लोग उसे घायल अवस्था में आईजीएमसी अस्पताल ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। बताया जा रहा है कि सरफराज कई सालों से फागू में बाल काटने का काम करता था। उसके चार बच्चे बताए जा रहे हैं।
व्यक्ति को कुचलने के बाद ड्राइवर बस समेत फरार
व्यक्ति को कुचलने के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने पहले ही इसकी सूचना ढली पुलिस थाना को दे दी थी। ढली पुलिस ने बस को ढली में रोककर ड्राइवर को ठियोग पुलिस के हवाले किया।
पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपा
पुलिस को दी गई शिकायत में मुस्तफा ने बताया कि वह मृतक सरफराज को जानता था। मुस्तफा के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी विजय ने बताया कि- पुलिस ने आज मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।