Haryana Rajesh Khullar appointed Chief Principal Secretary to CM Nayab Singh Saini | राजेश खुल्लर बने CM सैनी के मुख्य प्रधान सचिव: रिटायर्ड IAS अफसर को कैबिनेट मिनिस्टर का रैंक, खट्‌टर के भी CPS रह चुके – Haryana News

हरियाणा में रिटायर्ड IAS अधिकारी राजेश खुल्लर को मुख्यमंत्री नायब सैनी का मुख्य प्रधान सचिव (CPS) बनाया गया है। खुल्लर को कैबिनेट मिनिस्टर का रैंक दिया गया है। मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद के ऑफिस की तरफ से इसका ऑर्डर शुक्रवार शाम को जारी किया गया।

.

राजेश खुल्लर 1988 बैच के IAS अधिकारी रहे हैं। वह 31 अगस्त 2023 को रिटायर हुए थे। रिटायरमेंट के 24 घंटे के अंदर ही उन्हें तत्कालीन सीएम मनोहर लाल खट्टर का मुख्य प्रधान सचिव (CPS) नियुक्त कर दिया गया था। खुल्लर ने उसी दिन अपना पदभार संभाल लिया था।

ऑर्डर की कॉपी…

खट्टर की गुड बुक में खुल्लर, पर्ची सिस्टम के विरोधी

35 साल की लंबी सर्विस के दौरान राजेश खुल्लर कई जिलों के DC, विभागों के प्रमुख और प्रशासनिक सचिव रहे। 2014 में हरियाणा में सत्ता संभालने के बाद से ही BJP सरकार राजेश खुल्लर पर मेहरबान रही। वह मनोहर लाल खट्‌टर की गुड बुक में रहे। वर्ष 2019 में अपने प्रधान सचिव के साथ-साथ खट्‌टर ने उन्हें गृह सचिव की जिम्मेदारी भी सौंपी। उन्होंने जनसंपर्क एवं भाषा, जेल, आपराधिक जांच और न्याय विभाग की जिम्मेदारी भी संभाली।​

राजेश खुल्लर ने हरियाणा में भ्रष्टाचार की जड़ समझे जाने वाले तीन प्रमुख क्षेत्रों- सरकारी भर्ती, ट्रांसफर और लैंड यूज चेंज (सीएलयू)- से जुड़ी पूरी प्रक्रिया कंप्यूटराइज्ड करवा दी। इन तीनों कामों में चलने वाले पर्ची सिस्टम के लिए देशभर में सुर्खियों में रहने वाले हरियाणा में खुल्लर ने पारदर्शी व्यवस्था बनाई। इसमें किसी को ट्रांसफर से लेकर बीपीएल राशन कार्ड बनवाने तक, किसी अधिकारी या कर्मचारी पर निर्भर नहीं रहना पड़ता।

2020 में प्रधान सचिव पद छोड़ा

सितंबर-2020 में वर्ल्ड बैंक में चयन होने के बाद खुल्लर ने मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव का पद छोड़ दिया था। वर्ल्ड बैंक में उन्होंने भारत, बांग्लादेश, भूटान और श्रीलंका का प्रतिनिधित्व किया। उसके बाद मनोहर लाल खट्टर के आग्रह पर ही केंद्र सरकार ने राजेश खुल्लर को तय टाइम से वर्ल्ड बैंक के कार्यकारी निदेशक पद से वापस हरियाणा बुलाने की मंजूरी दे दी थी। व

र्ल्ड बैंक से लौटने के बाद तत्कालीन मनोहर सरकार ने खुल्लर को एफसीआर और राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया था।

हम इस खबर को लगातार अपडेट कर रहे हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *