![]()
नमस्कार, आइए जानते हैं आज शाम 5 बजे तक की हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल समेत देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें…
.
1. पंजाब में AAP नेता की एक्सीडेंट में मौत
पंजाब के जालंधर में करतारपुर के पास एक भीषण सड़क हादसे में आम आदमी पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ के के जरनल सैक्रेटरी की मौत हो गई। मृतक की पहचान डॉक्टर महेंद्रजीत सिंह मरवाहा के रूप में हुई है। ये हादसा आज सुबह करतारपुर के लिद्दड़ा गांव के पास हुआ।
पढ़ें पूरी खबर…
2. अहमदाबाद एयरपोर्ट से चार IS आतंकी अरेस्ट, एक दिन बाद यहां खेला जाएगा IPL मैच
गुजरात एटीएस ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से 4 ISIS आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इन चारों लोगों को केंद्रीय एजेंसी से मिले इनपुट के आधार पर अरेस्ट किया गया है। चारों मूल रूप से श्रीलंका के रहने वाले हैं। अहमदाबाद में 21 मई को IPL का क्वॉलिफॉयर 1 मैच खेला जाना है। इससे पहले 6 मई को अहमदाबाद के 36 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।
पढ़ें पूरी खबर…
3. जींद में तेल टैंकर पलटा, बाल्टी लेकर भरने पहुंचे लोग
हरियाणा के जींद के जुलाना में रोहतक बाइपास पर करसोला रोड के पास रिफाइंड से भरा टैंकर बेकाबू होकर पलट गया। हादसे में चालक को चोट आई। घायल चालक को जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भिजवाया जहां पर उसका प्राथमिक इलाज किया गया।
पढ़ें पूरी खबर…
4. ICMR बोला- कोवैक्सिन के साइड इफेक्ट्स वाली रिसर्च भ्रामक-गलत, स्टडी के लिए कोई मदद नहीं दी
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की कोवैक्सिन के साइड इफेक्ट्स वाली रिपोर्ट को ICMR ने भ्रामक और गलत बताया है। ICMR ने कहा- हमने इसके लिए कोई मदद नहीं दी है। दरअसल 16 मई को सामने आई रिपोर्ट में कोवैक्सिन से सांस लेने में दिक्कत और स्किन इंफेक्शन के दावे किए गए थे और ICMR का हवाला दिया गया था।
पढ़ें पूरी खबर…
5. हरियाणा में रोडवेज कर्मी की करंट से मौत
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में हरियाणा रोडवेज के नए बस अड्डे पर वर्कशॉप में करंट लगने से एक कर्मी की मौत हो गई। कर्मी सुबह वर्कशॉप में नहाने लगा तो अचानक शेड में करंट आ गया। मृतक की शिनाख्त सोहन लाल उर्फ सोनू (26) निवासी सांवला के रूप में हुई है।
पढ़ें पूरी खबर…
6. 8 राज्यों की 49 सीटों पर वोटिंग: राहुल गांधी, स्मृति ईरानी, राजनाथ की सीटों पर मतदान
2024 लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर वोटिंग हुई। इस फेज में राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी और पीयूष गोयल समेत 9 केंद्रीय मंत्री मैदान में हैं। रायबरेली से वायनाड सांसद राहुल गांधी भी चुनाव लड़ रहे हैं। 2019 में इन सीटों पर सबसे ज्यादा भाजपा ने 32, शिवसेना ने 7, TMC ने 4 सीटें जीती थीं। कांग्रेस केवल यूपी की रायबरेली सीट जीत पाई थी।
पढ़ें पूरी खबर…
7. पंजाब में CM मान का विरोध, काले झंडे दिखाए
पंजाब में फरीदकोट लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार करमजीत अनमोल के रोड शो में रविवार की देर शाम मोगा पहुंचे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का सरकारी अस्पताल के ठेका कर्मियों ने विरोध किया। इस दौरान उन्होंने CM को काले झंडे दिखाकर विरोध जताया।
पढ़ें पूरी खबर…
8. IPL के 70 मैच में 3 बारिश के चलते नहीं: अगर प्लेऑफ मुकाबलों में बारिश हुई तो कैसे निकलेगा रिजल्ट
IPL में इस बार सभी 4 प्लेऑफ मैचों के लिए रिजर्व-डे रखा गया है। बारिश की स्थिति में अगर एक्स्ट्रा 2 घंटे में भी मैच पूरा नहीं हो पाता है, तो इसे रिजर्व-डे में खेला जाएगा। रिजर्व-डे पर मैच पूरे नए सिरे से खेला जाएगा, ताकि दोनों टीमों को बराबरी का मौका मिले। अगर प्लेऑफ के मैच रिजर्व-डे में भी नहीं पूरे होते हैं तो विजेता पॉइंट्स टेबल के आधार पर तय होगा।
पढ़ें पूरी खबर…
9. हरियाणा में इकलौते बेटे की मौत
हरियाणा के झज्जर में गांव पलड़ा और दुबलधन के बीच से गुजरने वाली जेएलएन नहर में नहाते समय 20 साल का एक युवक डूब गया। सूचना के बाद नहर में सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। बाद में युवक का शव नहर में बरामद हुआ।
पढ़ें पूरी खबर…
10. ईरान के 8वें राष्ट्रपति रईसी का निधन: 5 हजार कैदियों को सजा-ए-मौत देकर बने ‘तेहरान के कसाई’
ईरान के 8वें राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर क्रैश में निधन हो गया। रईसी 2021 में राष्ट्रपति बने थे। साल 1988 में ईरान के तत्कालीन डिप्टी सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह हुस्सैन अली मुंतजरी ने कहा था- ईरान में 5 हजार राजनीतिक कैदियों को सजा-ए-मौत दिया जाना इस्लामिक रिपब्लिक के इतिहास में सबसे बड़ा जुर्म है। ईरान की ‘डेथ कमेटी’ ने यह फैसला 1988 में दिया था। कमेटी के अध्यक्ष तत्कालीन डिप्टी प्रॉसीक्यूटर जनरल इब्राहिम रईसी थे।
पढ़ें पूरी खबर…
