Haryana police Bobby Kararia presented court | Gurugram News | गुरुग्राम पुलिस ने बॉबी को कोर्ट में किया पेश: 33 लोगों को भेजा विदेश, 20 लाख की नगदी और 9 पासपोर्ट बरामद – gurugram News


पुलिस हिरासत में बॉबी कटारिया।

यूट्यूबर इंफ्लुएंसर बॉबी कटारिया को आज तीन दिन की रिमांड के बाद कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी बॉबी ने पूछताछ में खुलासा किया कि यह ऑनलाइन सोशल मीडिया पर विज्ञापन डालकर लोगों को विदेश

.

जब कोई विदेश जाने के लिए इससे सम्पर्क करता है, तो यह उसे अपने विश्वास में लेकर उसे विदेश भेजकर नौकरी दिलाने का झांसा देता है। जिसके बदले यह अच्छी रकम भी वसूल करता है।

अब तक 33 लोगों को भेज चुका विदेश

गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप की माने तो बॉबी ने गुरुग्राम सहित राजस्थान के सीकर, ग्रेटर फरीदाबाद और पंजाब के नाभा में ऑफिस खोल रखे हैं। बॉबी अब तक 33 लोगों को विदेश भेज चुका था। जिनमें से 12 आर्मेनिया में, 2 सिंगापुर, 4 बैंकॉक, 3 कनाडा और 12 लाओस भेजे थे। लाओस भेजे गए लोगों में से 5 लोग वापस आ चुके हैं। 7 लोग अभी भी लाओस में है।

ठगे गए अन्य लोग भी आए पुलिस संपर्क में

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक जब पुलिस इस मामले की तह तक पहुंची तो बॉबी द्वारा विदेश भेजने के नाम पर ठगे गए अन्य लोग भी गुरुग्राम पुलिस के सम्पर्क में आए है। जिनके द्वारा शिकायत देने के उपरांत उनकी शिकायत पर भी कार्रवाई जारी है।

पुलिस 20 लाख किए बरामद

पुलिस अब तक बॉबी के कब्जे से 20 लाख रुपए की नगदी, 4 मोबाइल और सम्बन्धित कागजात भी बरामद कर चुकी है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी के कब्जे से 9 पासपोर्ट और 3 अन्य मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *