Haryana Palwal Voting Update| Hathin Hodal | BJP Congress JJP AAP Candidates | पलवल जिले में 73.89 % वोटिंग: सबसे ज्यादा हथीन सीट पर, सबसे कम पलवल में – Palwal News

पलवल जिले में 73.89 %वोटिंग हुई है। चुनाव आयोग के रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा वोटिंग 77.87 प्रतिशत हथीन में हुई है। सबसे कम 71.70 प्रतिशत पलवल सीट पर हुई है। नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे।

.

इससे पहले शनिवार को पलवल जिले की 3 विधानसभा सीटों पर शांति के साथ मतदान प्रक्रिया पूरी हो गई है। जिले में कहीं से कोई भी विवाद की घटना सामने नहीं आई है। चुनाव आयोग की मोबाइल एप वोटर टर्नआउट के अनुसार जिले में देर शाम तक कुल 67.69 प्रतिशत मतदान हुआ है। पलवल विधानसभा सीट पर सबसे अधिक 68.09 और हथीन सीट पर 67.20 प्रतिशत मतदान हुआ। 8 अक्टूबर को मतगणना की जाएगी।

पलवल और हथीन विधानसभा की वोटिंग मशीनों को मतगणना के लिए पलवल मे स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर कॉलेज के भवन में रखा गया है। जबकि होडल विधानसभा की वोटिंग मशीनों को होडल सरकारी कॉलेज के भवन में रखा गया है, वहीं पर 8 अक्टूबर को मतगणना होगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *