Haryana Palwal Two married women missing update | पलवल से दो विवाहिता हुई लापता: एक चार वर्ष के बच्चे को लेकर गई, दूसरी नकदी और जेवर समेत गायब – Palwal News

हरियाणा के पलवल जिले से दो विवाहिता संदिग्ध हालत में लापता हो गई। एक अपनी चार वर्षीय बेटी को लेकर मायके जाने के लिए कहकर निकली, तो दूसरी अपने पिता के घर से नगदी व जेवरात को लेकर लापता हो गई। संबंधित थानों को पुलिस ने परिजनों की शिकायतों पर मुकदमे दर्

.

प्रतीकात्मक फोटो।

प्रतीकात्मक फोटो।

मायके जाने की कहकर घर से निकली

हसनपुर थाना प्रभारी प्रकाश चंद के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने दी अपनी शिकायत में कहा कि उसकी 26 वर्षीय पत्नी अपने साथ चार वर्ष की बेटी को लेकर 15 दिन पहले अपने मायके जिला मथुरा (यूपी) के लिए कहकर गई थी। 15 दिन बीत जाने के बाद जब पीडित पति ने अपनी ससुराल पता किया, तो उसकी पत्नी अपने मायके पहुंची ही नहीं। जिसके बाद पीडित पति व उसके परिजनों एवं ससुराल जनों ने काफी तलाश किया,

लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। हसनपुर पुलिस ने पति की शिकायत पर पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

प्रतीकात्मक फोटो।

प्रतीकात्मक फोटो।

6 दिन से नहीं लगा सुराग

वहीं होडल थाना प्रभारी यशवीर के अनुसार थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसने अपनी बेटी की शादी की हुई है। शादी के बाद दिवाली से एक दिन पहले उसकी बेटी अपनी ससुराल से मायके उनके घर आई थी। 13 नवंबर को अचानक घर से लापता हो गई। उन्होंने जब देखा तो घर के अंदर सामान बिखरा मिला।

घर से ये सामान हुआ गायब

सामान को देखने पर उसमें 20 हजार रुपए नगद, दो अंगूठी सोने की, दो अंगूठी चांदी की, कानों के कुंडल, पैरो की चुकटी व पाजेब गायब मिले। जिसको उन्होंने चार-पांच दिन तक अपने तौर पर तलाश किया, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। जिसके बाद होडल थाना पुलिस को शिकायत देकर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *