Haryana MLA laid foundation stone development works | Palwal News | पलवल में विधायक ने विकास कार्यों का किया शिलान्यास: बोले- नहीं आने दी जाएगी धन की कमी, क्षेत्र का हो रहा चहुंमुखी विकास – Palwal News

नारियल तोड़कर रास्ते का शिलान्यास कराते हुए विधायक दीपक मंगला।

नगर परिषद पलवल के आठ वार्डों में पक्के रास्ते बनाने के निर्माण कार्यों का विधायक दीपक मंगला ने वार्डों के गणमान्य नागरिकों के हाथों से नारियल तुड़वाकर शिलान्यास किया। जिनके निर्माण पर करीब एक करोड़ 94 लाख 22 हजार रुपए लागत आएगी।

.

आड़े नहीं आएगी धनराशि की कोई कमी

विधायक दीपक मंगला ने कहा कि इन सभी मार्गों के निर्माण से निश्चित तौर पर यहां के लोगों को लाभ मिलेगा। यह लोगों की पुरानी मांग थी। इससे लोगों को आने-जाने में होने वाली परेशानी से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि पलवल विधानसभा क्षेत्र में मार्गों के सुदृढ़ीकरण के कार्य तेज गति से किए जा रहे हैं, ताकि लोगों का आवागमन सुगम बने। उन्होंने कहा कि सीएम नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन व केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के नेतृत्व में पलवल का चहुंमुखी विकास करवाया जा रहा है। इन विकास कार्यों को पूरा करवाने में धनराशि की कोई कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। सभी विकास कार्य तीव्र गति के साथ पूर्ण करवाए जाएंगे।

शिलान्यास करते विधायक दीपक मंगला व अन्य।

शिलान्यास करते विधायक दीपक मंगला व अन्य।

इन रास्तों का होगा निर्माण

विधायक ने शहर के वार्ड नंबर-18 में 15 लाख रुपए की लागत से, वार्ड नंबर-20 में 11 लाख 29 हजार रुपए की लागत से, वार्ड नंबर-16 में 44 लाख 11 हजार रुपए की लागत से व इसी वार्ड में 12 लाख 2 हजार रुपए की लागत से दूसरे रास्ते का, वार्ड नंबर 23 में 17 लाख 71 हजार रुपए की लागत से व इसी वार्ड में 20 लाख 64 हजार रुपए की लागत से, वार्ड नंबर-28 में 49 लाख 45 हजार रुपए की लागत से ल वार्ड नंबर-26 में 24 लाख रुपए की लागत से रास्तों को पक्का करने के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया।

इस अवसर पर नगर परिषद चेयरमैन यशपाल, मुकेश सिंगला, सुरेंद्र सिंगला, मेघश्याम शर्मा, ब्राह्मïण सभा के प्रधान अमन भारद्वाज, पार्षद भक्ति शर्मा, राज नंबरदार, जगत ठाकुर, ज्ञानेंद्र एडवोकेट, हरिचंद, धर्म सिंह, सूबेदार चरण सिंह, सोहन लाल व सुरेश शर्मा समेत गणमान्य जन मौजूद रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *