Haryana Mahendergarh Narnaul Nangal Chaudhary Police Station Budhwal Rajasthan Border Thieves Update | नारनौल में चोरों ने दो दुकानों को बनाया निशाना: दुकानदारों को सुबह मिला ताला टूटा, लेपटॉप व प्रिंटर भी चुरा ले गए चोर – Narnaund News

हरियाणा के नारनौल में नांगल चौधरी थाना के गांव बूढ़वाल में राजस्थान बार्डर के पास चोरों ने दो दुकानों को अपना निशाना बनाया। चोर आरटीओ टैक्स काटने वाली दुकान का ताला तोड़कर व टीन काटकर सात हजार रुपए नकद के अलावा हजारों रुपए का सामान चुरा ले गए। वहीं चोर

.

सर्दियों में जिला में चोर सक्रिय हो रहे हैं। चोर नांगल चौधरी क्षेत्र में कई दुकानों को अपना निशाना बना चुके हैं। हाल ही में चोरों ने कई चोरियां की हैं। वहीं चोरों ने गत रात को राजस्थान बार्डर के साथ लगते हुए एक आरटीओ टैक्स काटने वाली दुकान व एक अन्य का ताला तोड़कर नकदी और सामान चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। पीड़ित दुकानदार ने पुलिस में शिकायत देकर अज्ञात चोरों को पकड़ने तथा चोरी का सामान बरामद करने की गुहार लगाई है। पुलिस ने मौका निरीक्षण करके केस दर्ज कर लिया है तथा अज्ञात आरोपियों का सुराग लगाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। आरटीओ टैक्स बनाने वाले पीड़ित दुकानदार राजेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत रात को वह दुकान को ताला लगाकर घर गया था। शिकायत में बताया गया है कि रात के 11 बजे तक लोगों का बस स्टेंड पर आवागमन था। तब तक का ताला सुरक्षित देखा गया था।

इस दुकान में टीन काटकर की चोरी

इस दुकान में टीन काटकर की चोरी

रात को 12 बजे बाद चोरी होने का अंदेशा

इसके बाद करीब 12 से 1 बजे के बीच चोरी की वारदात को अंजाम देने का अंदेशा है। वह सुबह लगभग 6 बजे दुकान पर पहुंचा तब ताला टूटा हुआ मिला। अंदर तलाशी लेने में प्रिंटर, डैक मशीन, सिलेंडर, लेपटॉप व अन्य उपकरणों समेत लगभग सात हजार रुपए नकद गायब मिले। घटना की सूचना डायल 112 पर दर्ज कराई गई। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वारदात का मौका निरीक्षण कर लिया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों की खोजबीन करना आरंभ कर दिया है। वहीं चोरों ने इसी रात को पास लगती जयसिंह नामक व्यक्ति की दुकान से भी एक गैस सिलेंडर व हजारों रुपए का सामान चुरा लिया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *