Haryana Karnal’s daughter tortured Panipat case update news, In-laws accused of assault and attempted rape, | करनाल की बेटी के साथ पानीपत में जुल्म: ससुराल पक्ष पर लगाए मारपीट और बलात्कार की कोशिश का आरोप, चार साल पहले हुई थी शादी – Karnal News

हरियाणा में करनाल की एक कालोनी में एक विवाहिता ने पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ना, शारीरिक शोषण और अमानवीय व्यवहार का आरोप लगाया है। पीडिता ने अपने देवर पर बलात्कार तक का आरोप लगाया है। विवाहिता पर गर्म चाय फेंकी गई और सड़क पर घसीटा गया।

.

मामले को लेकर पंचायतें भी हुई, लेकिन बात नहीं बनी। फिर से मारपीट हुई तो विवाहिता किसी तरह से अपने मायके पहुंची और आप बीती बताई। जिसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

चार साल पहले हुई थी शादी

शिकायतकर्ता विवाहिता ने बताया कि उसकी शादी 5 जुलाई 2020 को पानीपत में हुई थी। शादी में मायके वालों ने पांच लाख रुपए के जेवर और अन्य सामान दिया। लेकिन यह सब ससुराल वालों को कम लगा। पति, ससुर, सास, जेठ, जेठानी और देवर ने उसे ताने मारने शुरू कर दिए।

पीड़िता ने बताया कि ससुराल वाले उसे ताने मारते थे कि वह अपने घर से कुछ लेकर नहीं आई। कई बार उसे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। पंचायतों में मामला उठने के बाद ससुराल वालों ने माफी मांगी और उसे दोबारा घर में बसाने का आश्वासन दिया। लेकिन हर बार उनका व्यवहार और खराब होता गया।

करनाल सेक्टर 32,33 थाना की प्रतीकात्मक फोटो।

करनाल सेक्टर 32,33 थाना की प्रतीकात्मक फोटो।

देवर पर बलात्कार के प्रयास के आरोप

​​​​​​​महिला ने आरोप लगाया कि उसका देवर उसके साथ दो बार बलात्कार की कोशिश कर चुका है। अक्टूबर 2023 में जब वह घर में अकेली थी, तो देवर ने जबरदस्ती करने की कोशिश की। पंचायत के हस्तक्षेप और माफी मांगने के बाद उसने मामला खत्म कर दिया। लेकिन 19 फरवरी 2024 को देवर ने दोबारा उसके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की।

पति ने गुस्से में चेहरे पर फेंकी गर्म चाय, सड़क पर घसीटा

​​​​​​​घटना के बारे में जब उसने अपने पति को बताया, तो वह आग-बबूला हो गया। उसने पीड़िता के चेहरे पर गर्म चाय फेंक दी और बुरी तरह पीटा। मारपीट करते हुए उसे सड़क पर घसीटकर चौक तक ले गया। महिला के बचाव के लिए कोई पड़ोसी आगे नहीं आया। पीड़िता ने बताया कि वह किसी तरह अपने पति के चंगुल से बचकर मायके पहुंची। 25 फरवरी 2024 को उसने थाना सेक्टर 32-33 में शिकायत दी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी।

पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी

​​​​​​​महिला थाना ने आरोपी पति आरिफ और अन्य पर आईपीसी की धारा 323, 406, 498ए और 506 के तहत मामला दर्ज किया है। महिला एसआई पूनम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *