Haryana karnal Youths in Haryana are protesting against government case update news, Candidates are demanding answers from the government by taking out a cycle rally, | सरकारी नौकरियों को लेकर हरियाणा में युवाओं का हल्लाबोल: साइकिल यात्रा निकालकर सरकार से जवाब मांग रहे अभ्यर्थी, सरकार पर झूठे वायदों का आरोप – Karnal News

करनाल जाट भवन पहुंचे सरकारी नौकरियों की भर्ती प्रक्रिया को लेकर साइकिल यात्रा।

सरकारी नौकरियों की भर्ती प्रक्रिया को लेकर हरियाणा के युवा लगातार संघर्ष कर रहे हैं। सरकारी नौकरियों की वेटिंग लिस्ट, रिजल्ट और एग्जाम शेड्यूल जारी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी सड़कों पर उतर आए हैं। दिल्ली से चंडीगढ़ तक 300 किलोमीटर की साइकिल यात्रा

.

साइकिल यात्रा का नेतृत्व कर रहे आदित्य का कहना है कि वह खुद एक सरकारी कर्मचारी हैं और नगर निगम फरीदाबाद में कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी युवा सरकार के खिलाफ नहीं है, लेकिन भाजपा सरकार ने चुनाव से पहले युवाओं को रोजगार देने के जो वादे किए थे, वे आज तक पूरे नहीं हुए।

करनाल के जाट भवन पहुंची युवाओं की साइकिल यात्रा।

करनाल के जाट भवन पहुंची युवाओं की साइकिल यात्रा।

नौकरियों को लेकर युवा कर रहे संघर्ष

युवाओं का कहना है कि उन्होंने अपनी यात्रा दिल्ली से शुरू की है और चंडीगढ़ पहुंचकर मुख्यमंत्री से मिलने का इरादा रखते हैं। उनका कहना है कि वे सीएम नायब सिंह सैनी से अपील करेंगे कि सरकार झूठे आश्वासन देना बंद करे और हकीकत में युवाओं के रोजगार के लिए ठोस कदम उठाए। प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने कहा कि साइकिल यात्रा में शामिल सभी युवा हरियाणा के ही हैं, जिन्होंने बीजेपी को वोट देकर सत्ता में पहुंचाया था। अब सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह युवाओं के भविष्य को लेकर गंभीरता दिखाए।

ये हैं प्रदर्शन कर रहे युवाओं की मुख्य मांगें:

ग्रुप-डी की वेटिंग लिस्ट जल्द जारी की जाए।

-जेबीटी का रिजल्ट तुरंत घोषित किया जाए।

-एचएसएससी की ओर से एग्जाम शेड्यूल जारी किया जाए।

-हरियाणा पुलिस की 5600 भर्तियां पूरी की जाएं।

-सीईटी 2025 एग्जाम जल्द से जल्द करवाया जाए।

-टीजीटी, हरियाणा पुलिस की वेटिंग लिस्ट जारी की जाए।

साइकिल यात्रा लेकर आगे निकलते युवा।

साइकिल यात्रा लेकर आगे निकलते युवा।

सरकारी भर्तियों की स्थिति पर उठाए सवाल

​​​​​​​अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार चुनाव से पहले नौकरियों को लेकर बड़े-बड़े ऐलान करती है, लेकिन चुनाव के बाद भर्ती प्रक्रिया ठप हो जाती है। उन्होंने एचएसएससी के चेयरमैन हिम्मत सिंह की 31 दिसंबर 2024 को हुई प्रेस कांफ्रेंस का भी हवाला दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि जनवरी में ग्रुप-डी की वेटिंग लिस्ट जारी कर दी जाएगी, लेकिन मार्च खत्म होने को है और अब तक लिस्ट जारी नहीं हुई। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से मांग की है कि झूठे वायदे और घोषणाएं करना बंद करे और पारदर्शिता के साथ युवाओं को नौकरियां देने की प्रक्रिया पूरी करे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *