Haryana karnal young man went missing after posting a video on social media case update news, Family members fear that he might jump into the canal, | करनाल में सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर युवक लापता: परिजनों को नहर में कूदने की आशंका, टाटा कैपिटल में करता था जॉब, तीन कर्मचारियों पर लगाए आरोप – Karnal News

युवक की वीडियो देखने के बाद नहर पर तलाश करने पहुंचे परिजन।

हरियाणा में करनाल की टाटा कैपिटल में काम करने वाला एक युवक मंगलवार देर शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। युवक ने लापता होने से पहले नहर किनारे खड़े होकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया, जिसमें उसने अपने साथ हो रहे मानसिक उत्पीड़न की ब

.

देर शाम को नहर पर युवक की तलाश करते परिजन।

देर शाम को नहर पर युवक की तलाश करते परिजन।

वीडियो में बताया- नौकरी से निकाला, दूसरी जगह नौकरी नहीं करने दी लापता युवक की पहचान करनाल के सागर के रूप में हुई है। वह टाटा कैपिटल की जींद ब्रांच में काम करता था। उसके भाई विनोद कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे सागर ने एक वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर डाला। वीडियो को उसने मुझे भी भेजा। वीडियो में सागर ने बताया कि टाटा कैपिटल के अधिकारियों ने उस पर दबाव बनाया कि वह दूसरी ब्रांच में न जाए और मौजूदा ब्रांच में ही काम करता रहे। जब उसने ऐसा करने से इनकार किया तो उस पर ऐसा टैग लगा दिया गया कि वह किसी अन्य कंपनी में भी इंटरव्यू देने जाता तो उसे वहीं रिजेक्ट कर दिया जाता।

छह महीने से नहीं मिली सैलरी, मानसिक रूप से टूट गया युवक विनोद के मुताबिक, सागर पिछले छह महीने से बिना सैलरी के काम कर रहा था। लगातार रिजेक्शन और आर्थिक तंगी के कारण वह मानसिक रूप से परेशान हो गया था। वीडियो में उसने बताया कि उसके दो छोटे बच्चे हैं, जिनमें से एक बीमार है और इलाज नहीं करवा पा रहा। बच्चों का स्कूल में एडमिशन तो करवा दिया, लेकिन फीस भरने की स्थिति में नहीं है। इन सब बातों से वह अंदर से पूरी तरह टूट चुका था।

घटना स्थल पर कचरे में युवक का सामान तलाश करते परिजन।

घटना स्थल पर कचरे में युवक का सामान तलाश करते परिजन।

परिजनों को है आत्महत्या की आशंका, पुलिस कर रही तलाश विनोद ने बताया कि सागर कुछ दिन पहले भी जींद गया था, लेकिन वहां क्या बातचीत हुई, इसकी जानकारी किसी को नहीं है। मंगलवार को वह घर से यह कहकर निकला था कि करनाल किसी इंटरव्यू के लिए जा रहा है। लेकिन आशंका है कि वहां भी टाटा कैपिटल का लगाया गया ऑब्जेक्शन आड़े आ गया और इसी के चलते उसने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वीडियो में उसने तीन अधिकारियों पर सीधा आरोप लगाया है कि उन्होंने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी।

लापता युवक के दो छोटे बच्चे, पूरा परिवार सदमे में सागर अपने परिवार में छोटा भाई है और शादीशुदा है। उसकी दो छोटी बच्चियां हैं। परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे हैं। भाई विनोद ने बताया कि उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी है और पुलिस भी सागर की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने नहर क्षेत्र में खोज अभियान शुरू किया है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *