Haryana karnal Woman missing under suspicious circumstances case update news, The family had gone to the wedding, later the woman came out of the house, | करनाल में संदिग्ध हालातों में लापता हुई महिला: शादी में गया हुआ था परिवार, बाद में घर से निकली महिला – Karnal News

हरियाणा के करनाल में की एक कालोनी से संदिग्ध हालातों में एक विवाहिता लापता हो गई। महिला बिना बताए घर से निकली है। परिजनों ने आसपास के एरिया में तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। बाद में परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को की है। पुलिस ने शिकायत के आध

.

करनाल की एक कालोनी के व्यक्ति ने थाना सेक्टर 32-33 में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी बहू 18 फरवरी को दोपहर 12:01 बजे बिना बताए घर से कहीं चली गई। उन्होंने बताया कि उनका बेटा और दोनों पोते सुबह 10 बजे एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। घर में उस वक्त उनकी बहू रेखा और बड़ी बहू मौजूद थीं। छोटी बहू ने बड़ी बहू से कहा था कि वह थोड़ी देर में वापस आ जाएगी, लेकिन इसके बाद वह घर नहीं लौटी।

करनाल सेक्टर 32,33 थाना की फोटो।

करनाल सेक्टर 32,33 थाना की फोटो।

रात तक घर न लौटने पर शुरू हुई तलाश

परिवार ने सोचा कि बहू किसी जान-पहचान वाले के घर गई होगी, लेकिन जब वह देर रात तक घर नहीं लौटी, तो परिवार को चिंता हुई। परिजनों ने आसपास और रिश्तेदारों से पूछताछ की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद बाल किशन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और उनकी बहू को जल्द से जल्द तलाशने की मांग की। परिवार ने पुलिस को बताया कि रेखा की लंबाई करीब 5 फीट है और उसका रंग गेहुआं है। वह लापता होने के समय जामुनी रंग का सूट पहने हुई थी और पैरों में चप्पल थी।

पुलिस ने किया मामला दर्ज

परिजनों की शिकायत के आधार पर सेक्टर 32-33 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी ने बताया कि महिला के लापता होने की शिकायत मिली है। शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया है। जल्द ही महिला की तलाश कर ली जाएगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *