Haryana Karnal Tragic accident on Assandh Jind Road case update news, three youths died, tractor trolley driver hits bike riders | करनाल के असंध में दर्दनाक हादसा: ट्रैक्टर-ट्राली में भिड़ी बाईक, तीन की मौके पर मौत – Karnal News

हादसे के बाद सड़क पर पड़े तीनों युवकों के शव।

हरियाणा में करनाल के असंध में जींद रोड पर अरडाना बस अड्डे के पास भयानक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। युवक बाइक पर सवार थे। राहड़ा नाके के पास पराली से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक को सामने से टक्कर मारी। तीनों युवक सड़क पर गिरे और तीनों को क

.

हालांकि ट्रैक्टर-ट्राली को जलमाना चौकी के पास पकड़ लिया गया। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और दो शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

हादसे के बाद रात को मौके पर मौजूद ग्रामीण।

हादसे के बाद रात को मौके पर मौजूद ग्रामीण।

तीसरे शव को ले गए परिजन

पुलिस जब शवों को कब्जे में ले रही थी तो एक स्कॉर्पियो गाड़ी आती है। जिसमें एक युवक के परिजन थे। तीनों मृतक युवकों में से एक अलेवा गांव का रहने वाला था। मौके पर पहुंचे परिजनों को संदेह था कि युवक घायल है और उसमें कुछ सांस है, और वे उसे अपने साथ लेकर चले गए। उन्होंने कहा कि वह जिंद अस्पताल में लेकर भाई को लेकर जा रहा है। ताकि अगर उसमें सांस बची हो तो उसकी जान को बचाया जा सके।

मौके पर मौजूद सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि इस दौरान परिजनों को रोका भी गया है और कहा भी गया है कि पुलिस आपके साथ ट्रामा सेंटर जाएगी, लेकिन परिजन नहीं माने और जबरन मृतक को अपने साथ ले गए। वे कह रहे थे, कि अभी युवक में सांस है। हम परिजनों को रोक नहीं सकते, हमने गाड़ी का नंबर नोट कर लिया है। ये लोग खुद को युवक का परिजन बता रहे थे।

रात को दोनों शवों को कब्जे में लेकर जाती पुलिस।

रात को दोनों शवों को कब्जे में लेकर जाती पुलिस।

पुलिसकर्मी भी जख्मी

हादसे के समय मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी दिलबाग ने बताया कि रात करीब साढ़े 10 बजे अरडाना अड्डे से आगे एक्सीडेंट हुआ। युवक असंध की तरफ से आ रहे थे और सामने से एक ट्रेक्टर ट्राली आ रही थी, जिसने सामने से टक्कर मारी। तीनों युवक एक एकड दूर जाकर गिरे थे। जिसमें तीन की मौत हुई है।

जिसमें से एक मृतक रतोली गांव का बताया जा रहा है और दूसरे की शिनाख्त नहीं हो पाई है और तीसरे की भी पहचान नहीं हुई है। जब पुलिस यहां पर पहुंची और पुलिस मामले की जांच कर रही थी और जब एम्बुलेंस में दोनों को डाल रहे थे तो पीछे से एक ट्राला भी तेज रफ्तार में आया और उसने भी एंबुलेंस को साइड मारी और भाग गया। जिसकी वजह से एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है।

इस एम्बुलेंस को मारी ट्राला चालक ने टक्कर।

इस एम्बुलेंस को मारी ट्राला चालक ने टक्कर।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *