Haryana Karnal Son-in-law murdered father-in-law case update, daughter had married for the second time, attacked his head several times with an axe. | करनाल में दामाद ने ससुर का किया मर्डर: कुल्हाड़ी से सिर पर किया हमला, पत्नी की दूसरे शादी करवाने से था नाराज – Karnal News

रात को ही क्राइम ऐरिया को कवर करती पुलिस।

हरियाणा के करनाल में यूपी बॉर्डर के पास व्यक्ति की कुल्हाड़ी मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप मृतक के पूर्व दामाद पर लगा है। बताया जा रहा है कि मृतक की बेटी ने किसी और से शादी कर ली थी।

.

घटना के बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज भेज दिया। पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नगला मेघा गांव का रहने वाला था मृतक

मृतक रघबीर सिंह (55) नगला मेघा का रहने वाला है और वह देर रात करीब 12 बजे साइकिल से अपने घर जा रहा था। हरियाणा-यूपी बॉर्डर के पास मेरठ रोड पर कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी गई।

आरोपी कुल्हाड़ी को पास की झाड़ियों में फेंक कर फरार हो गए। मृतक की साइकिल भी मौके से बरामद कर ली गई है। लोगों ने शव को हाईवे पर पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद DSP नायब सिंह CIA और FSL के साथ मौके पर पहुंचे।

वारदात के बाद झाड़ियों में फेंकी गई कुलहाड़ी।

वारदात के बाद झाड़ियों में फेंकी गई कुलहाड़ी।

कुल्हाड़ी लेकर आया था पूर्व दामाद

मृतक की पुत्रवधु देवी ने आरोप लगाया है कि उनका पूर्व दामाद सुनील घर पर आया था और उसकी बाइक में कुल्हाड़ी थी। उसने पूछा था कि रघबीर सिंह कहां है। मैने कहा था कि वे घर पर नहीं है और खेत की तरफ गए हुए है।

उसके बाद वह वहां से चला गया था। हमें देर रात रघबीर सिंह की मौत की सूचना मिली। मेरी शादीशुदा ननंद ने किसी ओर से शादी कर ली थी। जिसकी वजह से पहले भी कहासुनी और झगड़े हुए थे और इसी के चलते आरोपी ने हत्या की है।

मौके पर पहुंची पुलिस

फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेज दिया। मौके पर पहुंचे DSP नायब सिंह ने बताया कि हरियाणा-यूपी बॉर्डर के नजदीक रघुबीर सिंह की हत्या हुई है।

कुल्हाड़ी से सिर पर वॉर किया गया है। कुल्हाड़ी बरामद कर ली गई है। परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए है। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *