Haryana karnal Nh 44 Fortuner overturned as soon as the hand brake was pulled case update news, The car overturned 4-5 times and fell on the highway, youth driving the car drunk, | करनाल में हैंड ब्रेक खींचते ही पलटी फॉरच्यूनर: 4-5 बार पलटी खाकर हाईवे पर उलटी गिरी, शराब के नशे में धुत से गाड़ी सवार युवक – Karnal News

4 से 5 पलटे खाने के बाद क्षतिग्रस्त गाड़ी का दृश्य।

करनाल में नमस्ते चौक और मेरठ चौक के बीच नेशनल हाईवे पर गुरुवार देर रात को ह्युंडई शोरूम के सामने चंडीगढ़ से दिल्ली जा रही तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार अचानक बेकाबू होकर पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार ने करीब चार से पांच पलटे खाए। हादसा इतना भ

.

हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस।

हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस।

दो युवक थे कार में सवार, शराब पी रखी थी भारी मात्रा में मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों साहिल व अमन ने बताया कि कार में करनाल के ही दो युवक सवार थे, जो सेक्टर-3 से घरौंडा की तरफ जा रहे थे। उन्होंने बताया कि दोनों ने भारी मात्रा में एल्कोहल पी रखी थी। हाईवे पर कार में सवार ड्राइवर ने अचानक हैंड ब्रेक खींच दिया, जिससे कार का संतुलन बिगड़ गया और वह पलटती हुई हाइवे पर आ गिरी।

स्थानीय लोगों ने कार सीधी कर दोनों को बाहर निकाला हादसे के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोग मदद के लिए दौड़े। लोगों ने पलटी हुई कार को किसी तरह सीधा किया और अंदर फंसे दोनों युवकों को बाहर निकाला। इसके बाद एंबुलेंस को कॉल किया गया। सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया। गनीमत यह रही कि दोनों की हालत खतरे से बाहर है।

हादसे के बाद हाईवे पर रात को लगा जाम।

हादसे के बाद हाईवे पर रात को लगा जाम।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हटवाई कार, हाइवे फिर से चालू हादसे के कारण हाईवे पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई। मौके पर डायल-112 पुलिस टीम पहुंची और क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त कार को हटवाया गया। जांच अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि कार में दो युवक सवार थे, दोनों को अस्पताल भेजा गया है और फिलहाल उनकी हालत ठीक है। उनकी शिनाख्त की जा रही है।

हाईवे पर लगी रही भीड़ फॉरच्यूनर के पलटने के बाद हाइवे पर कई मिनटों तक ट्रैफिक रुका रहा। राहगीरों और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। जिसने भी हादसे के पल देखे, वह सन्न रह गया। कार जिस तरह से पलटती गई, वह किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था। पुलिस के आने और रास्ता क्लियर होने के बाद हाइवे पर फिर से यातायात सुचारू हो पाया।

हादसे की जानकारी देते मौके पर मौजूद लोग।

हादसे की जानकारी देते मौके पर मौजूद लोग।

फिलहाल घायलों की पहचान नहीं, जांच जारी अस्पताल में भर्ती दोनों घायलों की पहचान अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है। पुलिस का कहना है कि दोनों युवक करनाल के ही रहने वाले हैं। मामले की जांच की जा रही है और अगर एल्कोहल सेवन की पुष्टि होती है, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *