Haryana karnal New Youth Congress announced update news, Rajat Lathar of Phusgarh was given the responsibility of rural and Sumit Mandhan was given the responsibility of urban district president, | हरियाणा में हुई नई युवा कांग्रेस की घोषणा: फुसगढ़ के रजत लाठर को ग्रामीण और सुमित मंढाण को शहरी जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई – Karnal News

युवा कांग्रेस के ग्रामीण जिला अध्यक्ष रजत लाठर की फाइल फोटो।

हरियाणा कांग्रेस ने जिले में युवा कांग्रेस के संगठन को मजबूती देने के लिए नई नियुक्तियां की हैं। इसमें फुसगढ़ गांव के रजत लाठर को करनाल ग्रामीण युवा कांग्रेस का जिला अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि इंद्री निवासी सुमित मंढाण को शहरी जिला अध्यक्ष की जिम्मेद

.

युवा कांग्रेस का ग्रामीण जिला अध्यक्ष चुने जाने पर घर पर रजत लाठर का स्वागत करता परिवार।

युवा कांग्रेस का ग्रामीण जिला अध्यक्ष चुने जाने पर घर पर रजत लाठर का स्वागत करता परिवार।

रजत लाठर को ग्रामीण और सुमित मंढाण को शहरी संगठन की कमान हरियाणा युवा कांग्रेस की नई जिला कार्यकारिणी के तहत करनाल जिले में दो प्रमुख पदों पर नियुक्ति की गई है। फुसगढ़ निवासी रजत लाठर को करनाल ग्रामीण युवा कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है, जिसमें नीलोखेड़ी, असंध और घरौंडा विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। वहीं, इंद्री के सुमित मंढाण को करनाल शहरी युवा कांग्रेस की जिम्मेदारी दी गई है, जिसमें करनाल और इंद्री विधानसभा क्षेत्र आते हैं। दोनों ने युवाओं की उम्मीदों पर खरा उतरने और संगठन को मजबूत करने की बात कही।

ढोल, आतिशबाजी और मिठाइयों के साथ हुआ स्वागत रजत लाठर के ग्रामीण जिला अध्यक्ष बनने की घोषणा के साथ ही फुसगढ़ गांव में जश्न का माहौल बन गया। कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने ढोल की थाप पर नाचते हुए उनका स्वागत किया। जगह-जगह आतिशबाजी की गई और लोगों को मिठाईयां खिलाकर खुशी जाहिर की गई। गांव के युवाओं ने इसे अपनी जीत बताया और कहा कि रजत लाठर जैसे नेता को जिम्मेदारी मिलना गर्व की बात है।

रात को रजत लाठर के घर बधाई देने पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता।

रात को रजत लाठर के घर बधाई देने पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता।

ऑनलाइन वोटिंग से चुने गए प्रतिनिधि, युवाओं का मिला समर्थन रजत लाठर ने बताया कि यह नियुक्ति पूरी तरह पारदर्शी प्रक्रिया से की गई है। 18 से 35 वर्ष तक के युवाओं ने ऑनलाइन वोटिंग प्रक्रिया में हिस्सा लिया था और उन्हें युवाओं का बहुमत समर्थन मिला। उन्होंने कहा कि यह जीत केवल उनकी नहीं बल्कि पूरे युवा वर्ग की है और अब संगठन को नई दिशा दी जाएगी।

10 जुलाई तक खड़ा होगा कांग्रेस का मुख्य संगठन रजत लाठर ने कहा कि फिलहाल युवा संगठन की घोषणा हो चुकी है, अब 10 जुलाई तक कांग्रेस का बड़ा संगठन भी खड़ा हो जाएगा। उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि अब तक भाजपा ने बहुत मौज ले ली और सैनी साहब ने बहुत फीलिंग ले ली। लेकिन अब कांग्रेस एकजुट होकर जनता की आवाज को उठाने के लिए मैदान में उतरेगी और मजबूती से संघर्ष करेगी।

रजत का घर पर स्वागत करता परिवार।

रजत का घर पर स्वागत करता परिवार।

युवाओं की आवाज बनूंगा, बेरोजगारी बड़ा मुद्दा अपने संबोधन में रजत लाठर ने साफ कहा कि आज के समय में सबसे ज्यादा परेशान युवा वर्ग है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी चरम पर है, 10 साल में 33 पेपर लीक हो चुके हैं। जो युवा नौकरी पर लगे थे, उन्हें भी बाहर कर दिया गया है। मजबूरी में युवा डंकी रूट से विदेश जा रहे हैं और वहां से डिपोर्ट किए जा रहे हैं। ऐसे में अब वक्त आ गया है कि युवाओं की आवाज को मजबूती से उठाया जाए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *