करनाल में हाईवे पर हुए हादसे में क्षतिग्रस्त गाड़ियां।
करनाल में नेशनल हाईवे-44 पर तेज रफ्तार वर्ना और बरेजा कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दोनों गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। हालांकि गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। दुर्घटना के कारण हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया
.
पुलिस की माने तो शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
टक्कर से रेलिंग तोड़ी, बाल-बाल बचे लोग
घरौंडा के संदीप बरेजा कार चला रहे थे। संदीप ने बताया कि वह करनाल में अपना काम निपटाने के बाद घर लौट रहे थे। ओवरब्रिज पर पहुंचते ही पीछे से एक तेज रफ्तार वर्ना ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि बरेजा घूमते हुए रेलिंग से जा टकराई। कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन संदीप और अन्य राहगीर बाल-बाल बच गए।
संदीप ने कहा कि अगर रेलिंग टूट जाती तो हादसे का मंजर और भी दर्दनाक हो सकता था। वहीं वर्ना कार चालक नीतिश ने बताया कि वह मनाली से आगरा जा रहा था और उनके आगे बरेजा कार चल रही थी। बरेजा ने ब्रेक लगाए और हमारी गाड़ी के ब्रेक नहीं लग पाए और टक्कर हो गई।

नेशनल हाईवे पर लगे जाम का दृश्य।
हादसे के बाद हाईवे पर अफरा तफरी
टक्कर की गूंज के साथ ही सड़क पर हड़कंप मच गया। हर कोई अपनी गाड़ी रोककर हादसे को देखने लगा, जिससे कुछ ही मिनटों में हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम कई किलोमीटर तक फैल गया, जिसमें बस, ट्रक, कार और बाइक सवार फंस गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तुरंत जाम खुलवाने की कोशिशें शुरू कर दीं।
क्रेन की मदद से गाड़ियां हटाईं, ट्रैफिक बहाल
पुलिस ने क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त वर्ना और बरेजा को किनारे करवाया, जिसके बाद हाईवे पर वाहनों की आवाजाही सुचारु हो सकी। पुलिस अधिकारी रामफल ने बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। वर्ना कार को कब्जे में ले लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सड़क पर सुरक्षा को लेकर भी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।