Haryana Karnal Mother of two children absconds with youth from Panipat case update news, | करनाल में महिला दो बच्चों सहित लापता: पति ने पानीपत के युवक पर लगाया आरोप, सुबह घर से बच्चों को लेकर निकली थी विवाहिता – Karnal News

हरियाणा में करनाल के थाना घरौंडा के एक गांव से विवाहिता अपने दो बच्चों के साथ लापता हो गई। पति ने एक युवक पर पत्नी को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है। परिजनों ने आसपास के एरिया में तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा।

.

बाद में उन्होंने मामले की शिकायत घरौंडा थाना पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर विवाहित सहित दोनों बच्चों की तलाश शुरू कर दी है।

21 मई की सुबह घर से निकली विवाहिता

लापता महिला के पति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसकी पत्नी 21 मई की सुबह करीब 10 बजे घर से दोनों बच्चों के साथ शहर जाने की बात कहकर घर से निकली थी। मैने सोचा था कि कुछ देर में लौट आएगी,लेकिन वह दोपहर बाद तक भी नहीं लौटी। जिसके बाद उसने अपनी पत्नी के मोबाइल नंबर पर कॉल किया, लेकिन फोन नंबर बंद मिला। जिससे चिंता और भी बढ़ गई।

करनाल घरौंडा थाना के बाहर की प्रतीकात्मक फोटो।

करनाल घरौंडा थाना के बाहर की प्रतीकात्मक फोटो।

सभी जगह की तलाश

विवाहिता के पति ने बताया कि 6 साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। घर में किसी प्रकार की कोई लड़ाई झगड़ा नहीं था। देर शाम तक उसकी पत्नी घर नहीं लौटी तो उन्होंने आसपास के एरिया में तलाश की, वह बस स्टैंड पर भी ढूंढने गया और रेलवे स्टेशन पर भी, लेकिन कहीं पर भी कुछ पता नहीं चल पाया।

पानीपत के युवक पर शक

शिकायतकर्ता ने पुलिस शिकायत में एक युवक पर आरोप लगाया है। युवक पानीपत के एक गांव पबाना का रहने वाला है। पति का आरोप है कि युवक ही उसकी पत्नी व बच्चों को बहला फुसलाकर ले गया। उसने अपने तौर पर तलाश कर ली है, लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पाया है।

पुलिस जुटी जांच में

घरौंड़ा थाना के जांच अधिकारी विपिन ने बताया कि महिला अपने दो बच्चों के साथ लापता हुई है। पति ने एक युवक पर आरोप लगाया है। शिकायत के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर ली है और तलाश शुरू कर दी है। जैसे भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुरूप आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *